आयकर विभाग ने जारी किए इनकम टैक्स रिफंड, अगर आपके खाते में नहीं पैसा तो ऐसे करें चेक

Atul Gupta, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 5:55 PM IST
  • आयकर विभाग ने साल 2021-22 के लिए 1.2 टैक्सपेयर्स के खाते में आयकर रिफंड जारी कर दिया है. अगर आपके भी खाते में रिफंड आना है और अभी तक नहीं आया है तो ऐसे चेक कर सकते हैं.
आयकर विभाग ने जारी किया इनकम टैक्स रिफंड (फोटो- सोशल मीडिया)

पटना: आयकर विभाग ने साल 2021-22 के लिए आयकर रिफंड जारी कर दिया है . 1.59 करोड़ टैक्स पेयर्स के अकाउंट में 1,54,302 करोड़ रूपये रिफंड के तौर पर भेजे गए हैं. अगर आपके खाते में रिफंड का पैसा नहीं आया है तो आप इस तरह से चेक कर सकते हैं. सबसे पहले ये समझ लीजिए कि इनकम टैक्स रिफंड किसे आता है? अगर आपने टैक्स देनदारी से ज्यादा टैक्स भरा है तो आपको इनकम टैक्स रिफंड आएगा.

आपने रिटर्न फाइल करते समय बताया है कि आपका ज्यादा टैक्स कटा है तो आयकर विभाग आपका अतिरिक्त फंड वापस कर देता है. आयकर विभाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जरिए रिफंड जारी करता है. इनकम टैक्स रिटर्न जमा करते समय जरूरी है कि आप अपने बैंक की सही जानकारी और सही आईएफएसई कोड दर्ज करें ताकि आपको रिफंड मिलने में परेशानी ना हो.

इनकम टैक्स रिफंड की स्थिति ऐसे पता करें.

1. इनकम टैक्स रिफंड की स्थिति पता करने के लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर अपने पैन नंबर और यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.

3. इसके बाद आपको ई-फाइल ऑप्शन पर जाना है और वहां सिलेक्ट करना है इनकम टैक्स रिटर्न. वहां आपको व्यू फाइल रिटर्न का विकल्प मिलेगा.

4. यहां आपको लेटेस्ट आईटीआर मिलेगी यहां आपको व्यू डिटेल्स का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको इनकम टैक्स रिटर्न इश्यू की डेट दिखाई देगी कि किस तारीख को आपकी रिटर्न भेजी गई है या भेजी जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें