भारतीय रेल का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन और प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 3:46 PM IST
  • पटना जंक्शन पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन और ई-मंजिल सेवा प्रीपेड टैक्सी सेवा की शुरुआत की. इस सेवा के शुरू होने से आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
फाइल फोटो

पटना. पटना रेलवे की ओर से पटना जंक्शन पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग स्टेशन खोला गया है. रेलवे की ओर से नई इलेक्ट्रिक सेवा का शुभारंभ किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने पटना जंक्शन पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के साथ ही ई मंजिल नाम ऑल इलेक्ट्रिक प्री पेड टैक्सी सेवा की शुरुआत की है. शुक्रवार को पटना जंक्शन पर इसका उद्घाटन पूर्व मध्य रेलवे के महा प्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी की ओर से किया गया.

ई-मंजिल और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन सेवा की शुरुआत के लिए पटना जंक्शन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें इन दोनों सेवाओं की लांचिंग की गई. मुख्य मेहमान पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी और उजनका सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक वरूण गोयल और डायरेक्टर वासु अग्रवाल रहे. उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया और उसके बाद ई मंजिल वाहन पर बैठकर रेलवे स्टेशन का चक्कर लगाकर इस सेवा का आगाज किया.

पटना : बैठक में कच्ची नाली-गली की सही रिपोर्ट न देने पर इंजीनियरों का वेतन रोका

ललिच चंद्र त्रिवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय रेल में पटना जंक्शन पहला स्टेशन है जहां से ई मंजिल जैसी सुविधा की यात्रियों के लिए शुरुआत की गई है. यह भारतीय रेलवे स्टेशन पर पहली ऑल इलेक्ट्रिक प्री पेड टैक्सी सेवा है जो पटना जंक्शन से शुरू की गई है. यह बिहार और भारतीय रेल का पहला चार्जिंग स्टेशन है. इस सेवा का लाभ आम लोगों को होगा. उन्होंने कहा कि दूर दराज से आने वाली यात्रियों की भी इससे काफी सुविधा होगी और इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को बढ़ावा मिलेगा. जिससेरोजगार के साथ साथ वातावरण में इन वाहनों के चलने से प्रदूषण में भी राहत मिलेगी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें