इस स्कीम में रोज निवेश करें 172 रूपये, बदले में मिलेंगे 28.5 लाख

Atul Gupta, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 6:31 PM IST
  • हर रोज थोड़ी थोड़ी बचत भविष्य में आपके लिए बड़ी पूंजी बन सकती है. अगर आप इस स्कीम में रोज 172 रूपये डालते हैं तो आपको 28 लाख से ज्यादा रिटर्न मिलेगा.
छोटी बचत के बड़े फायदे (फोटो- सोशल मीडिया)

बड़े बुजुर्ग अक्सर कहा करते हैं कि अपनी कमाई का एक हिस्सा भविष्य के लिए जरूर बचाकर रखना चाहिए क्योंकि पता नहीं भविष्य में कैसा समय देखने को मिले. शायद यही वजह है कि पहले के जमाने में महिलाएं घरों में गुल्लक रखती थीं जिसमें वो अपनी छोटी बड़ी बचत जमा किया करती थी ताकि वक्त पर वो पैसा उनके किसी काम आ सके. आज के दौर में जब महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. हर चीज का भाव आसमान छू रहा है ऐसे में आज भी बचत बहुत जरूरी है. आज बाजार में बचत के अच्छे विकल्प मौजूद हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

ऐसा ही एक बचत स्कीम है एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी. इस स्कीम में ना सिर्फ आपको लाइफ कवर मिलता है बल्कि रिटर्न भी काफी अच्छे हैं. अगर आप इस स्कीम में हर दिन 172 रूपये जमा करते हैं तो आपको 28.50 लाख रूपये तक रिटर्न मिल सकता है. यही नहीं, इस प्लान में टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा. वहीं अगर दुर्भाग्यवश पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पूरा पैसा मिलेगा. इस पॉलिसी की टर्म 13 से 25 साल की है और आप इसमें हर महीने, हर तीन महीने, 6 महीने या फिर सालाना भी किश्त जमा कर सकते हैं. इस पॉलिसी को 18 साल से 50 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है.

एलआईसी कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई शख्स जो 29 साल का है और 25 साल तक के लिए ये पॉलिसी लेता है जिसका सम एश्योर 15 लाख है तो उसे मेच्योरिटी पर डबल बोनस के साथ 28.50 लाख रूपये मिलेंगे. अगर कोई शख्स 15 लाख के सम इंशोर के साथ 25 साल की पेयिंग टर्म लेता है तो उसे 22 साल तक ही किश्त भरनी होगी. इस दौरान उस व्यक्ति को हर महीने 5169 रूपये महीने की प्रिमियम देनी होगी. अगर पॉलिसी भरते हुए उसकी मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर का 16.5 लाख रूपया मिलेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें