छठ व दीपावली में घर आना होगा आसान, पटना-पुणे के बीच सीधी विमान सेवा 10 से
- नौकरीपेशा और पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए यह खुशखबरी है कि पटना-पुणे के बीच विमान सेवा शुरू होने से उनके समय की काफी बचत होगी और वह दिवाली और छठ पर अपने घर लौट सकेंगे. ट्रेन या अन्य किसी माध्यम से आने-जाने में ही चार दिन लग जाते हैं. इस विमान सेवा से उन्हें काफी सुविधा होगी.
पटना. पटना और पुणे के बीच सीधी विमान सेवा 10 नवंबर से दोबारा शुरू हो रही है. जिससे छठ व दिवाली पर पुणे में रहकर पढ़ने वाले और नौकरी पेशा लोगों को छठ व दिवाली से पहले अपने घर वापिस आने में आसानी होगी. अब वह फ्लाईट पकड़कर सीधे दो घंटे में पटना पहुंच जाएंगे. उनके लिए यह खबर बड़ी खुशखबरी है. गौर हो कि स्पाइस जेट की ओर से पटना से पुणे के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की गई है. स्पाइस जेट ने 10 नवंबर से सप्ताह में दो दिन पटना से पुणे के लिए नई विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है.
इस विमान सेवा से छठ व दीपावली में घर आने की चाह रखने वाले लोगों को राहत मिलेगी और एक दिन से अधिक उनका समय भी बर्बाद नहीं होगी. आम तौर पर ट्रेन से आने अथवा जाने में ही दो दिन का समय लग जाता है. इस तरह चार दिन तो रास्ते में ही रह जाते हैं. ऐसे लोग अब दो घंटे में घर पहुंच जाएंगे. इस विमान से पुणे में रहने वाले बिहारियों के साथ ही व्यापारियों को भी काफी सहूलियत होगा।
RJD का कार्यकर्ताओं को संदेश- जीत हो या हार, शांति और अनुशासन बनाए रखें
जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट की ओर फ्लाइट पुणे से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 11.15 बजे पटना के लिए उड़ान भरेगी और 13.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. यह फ्लाईट पटना एयरपोर्ट पर करीब 35 मिनट तक रुकेगी और वापसी में यही फ्लाईट 14.05 बजे पटना एयरपोर्ट से पुणे के लिए सीधा उड़ान भरेगा. पुणे में यह फ्लाईट 15.55 बजे पहुंच जाएगी. विमान में 149 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. त्योहारों के मद्देनजर फ्लाईट की घोषणा होने के बाद से बुकिंग को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
अन्य खबरें
पटना: प्रतियोगिताएं करवा निगम कर रहा लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक
8 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल