पटना से वाराणासी आना-जाना होगा आसान, प्रस्तावित सड़क को नेशनल हाईवे का दर्जा
- केंद्र सरकार की ओर से पटना के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 119 किलोमीटर पटना से वाराणासी तक बनाया जाना है को सरकार ने नेशनल हाईवे घोषित कर दिया है. जिससे आड़े आ रही जमीन अधिग्रहण की समस्या का हल हो गया है और लोगों का वाराणासी आना जाना आसान हो जाएगा

पटना. राजधानी के विकास के लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. विकास योजनाओं के कार्यों में तेजी लाई जा रही है. इसी कड़ी में पटना से वाया सासारम तक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है. यह सड़क 119 किलोमीटर लंबी होगी. अब राजधानी पटना से वाराणसी आना जाना आसान हो जाएगा. इस नई रोड को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया गया है.
यह नेशनल हाईवे एनएच दो वाराणसी जाने वाली रोड से जुड़ेगा. इससे लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद रोड के एलाइनमेंट को तय कर दिया गया है. इस रोड को दो फेज में बनाया जाएगा. नेशनल हाईवे घोषित होने के बाद जमीन अधिग्रहण को लेकर परेशानी का भी हल हो गया है. सिक्स लेन का पुल जो सोन नदी पर बनाया जाएगा, उसका अलग टेंडर किया जाएगा. प्रोजेक्ट पर 35 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.
बिहार पंचायत चुनाव: कार्मिकों के भत्ते का हुआ निर्धारण, जानें कितना मिलेगा भत्ता
119 किलोमीटर लंबी इस रोड में से 108 किलोमीटर ग्रीनफील्ड होगी. जमीन अधिग्रहण का काम शुरू जल्द ही शुरू किया जाने वाला है. इस रोड के बनने से आर्थिक और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. यह पूरा रोड वाया आरा से सासाराम तक नेशनल हाईवे होगा. कई जगहों पर यह नेशनल हाईवे सिक्स लेन और कई जगहों पर फोरलेन होगा. इस संबंध में संबंधित विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. तमाम कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
अन्य खबरें
पटना एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और सूरत समेत 46 जोड़ी विमान सेवा का शेड्यूल जारी
पटना और मुजफ्फरपुर में फरवरी से शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन
पटना : विश्वविद्यालयों में पीजी डिपार्टमेंट होंगे ओपन, तैयारी शुरू
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के काम में तेजी, जानें पहले शुरू होगा कौन सा रूट