पटना में लोगों को सुविधाएं देने के लिए 9 वार्डों में जनसुविधा केंद्र तैयार

Smart News Team, Last updated: Thu, 28th Jan 2021, 3:01 PM IST
  • लोगों को सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिलेगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा की ओर से निगम संवेदकों पर इन केंद्रों को संचालित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.    
जन सेवा केंद्र (फाइल फोटो)

पटना. राजधानी में लोगों को सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिलेगा. इसके लिए निगम की ओर से राजधानी में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जनसुविधा केंद्रों का निर्माण किया गया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा लगातार समीक्षा कर भवन का कार्य पूरा करने में जुटे हैं. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी के 9 वार्डों में जन सुविधा केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं. अब यहां पर लोगों को एक ही छत के नीचे काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी. चालू वित्त वर्ष से ही इनमें सुविधाएं उपलब्ध करवाने की तैयारी है.

सह नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के मुताबिक वार्ड नंबर तीन, 58, 53, 65, 46, 14, 21, 38, और 22 में जन सुविधा केंद्रों के भवन तैयार हो गए हैं. सभी जन सुविधा केंद्रों के संचालन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इन जन सुविधा केंद्रों में लोगों को कर भुगतान, आधार-कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट आदि से संबंधित कागजी कार्रवाई की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलने लगेंगी. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की ओर से राजधानी के बचे बाकी वार्डों में भी जन सुविधा केंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा.

पटना: बेरहम बहू का कहर, सास की हत्या के बाद आंख निकाली, नाखून उखाड़े

जन सुविधा केंद्र संचालित करने के लिए सहर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा की ओर से निगम संवेदकों पर दबाव बनाया जा रहा है और सभी तरह के कार्य पूरा कराने के लिए कहा जा रहा है. इन सभी भवनों के तैयार हो जाने से लोगों की सभी तरह की शिकायतें भी वार्ड में ही दर्ज कराने की सुविधा मिल जाएगी. अब तक नौ वार्डों में भवन तैयार हो चुके हैं और 16 वार्डों में कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें