हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में 16 सालों से शिवरात्रि की पूजा कर रहा मुस्लिम परिव

Atul Gupta, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 4:29 PM IST
  • कर्नाटक में हिजाब को लेकर जारी विवाद के बीच एक ऐसा भी परिवार है जो मुस्लिम होते हुए हर साल धूमधाम से शिवरात्रि का पर्व मनाता है. ये परंपरा पिछले 16 सालों से लगातार जारी है.
शिवरात्रि की पूजा करता मुस्लिम परिवार (फोटो-सोशल मीडिया)

कर्नाटक में हिजाब को लेकर जारी विवाद के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां एक मुस्लिम परिवार शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की पूजा करता नजर आ रहा है. विजयनगर जिले के कोट्टुर डाउन के केलागिरी इलाके के रसूल हदागाली परिवार की जमकर तारीफ हो रही है जिसने आस्था के बंधनों को तोड़ते हुए लोगों को हिंदु मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया. रसूल का परिवार पिछले 16 सालों से भगवान शिव का अनन्य भक्त है और हर साल शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करता है. इस दौरान रसूल की बहन, रिश्तेदार और सगे संबंधी सब रसूल के घर जमा होते हैं और शिवरात्रि के जश्न में हिस्सा लेते हैं. यही नहीं उस दिन रसूल के घर में मांसाहार नहीं बनता बल्कि सबको सात्विक भोजन खाने को दिया जाता है.

रसूल कांडागल तालुक में पड़ने वाले मोरारजी देसाई रेसिंडेशल स्कूल में बतौर प्रिंसिपल काम करते हैं. रसूल के मुताबिक उन्हें अपने पिता करीब साहब से भगवान शिव का शिवलिंग प्राप्त हुआ था जो लोकल मुंसिपालिटी में काम किया करते थे और मूर्तियां भी बनाया करते थे. रसूल के मुताबिक उनके पिता घर में शिवलिंग रखा करते थे और उसकी नियमित पूजा भी किया करते थे. रसूल के मुताबिक उनके पड़ोस में रहने वाले हिंदू परिवारों ने बताया कि शिवरात्रि पर भगवान शिव की विशेष पूजा होती है और तब से उनका परिवार हर साल शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करता है और फिर भगवान शिव का शिवलिंग संभालकर अलमारी में रख देता है.

रसूल के मुताबिक उनके पिता ने किसी दूसरे के लिए इस शिवलिंग का निर्माण किया था लेकिन फिर वो उन्हीं के पास रह गया और तब से लेकर अबतक करीब 16 सालों से उनका परिवार हर साल शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की पूजा करता है. रसूल का परिवार शिवरात्रि के दिन पास की पहाड़ियों से 11 तरीकों के फूल लेकर आता है ताकि भगवान शिव को अर्पित किया जा सके. शिवरात्रि के दिन रसूल का परिवार शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक शिवजी का जागरण करता है. रसूल के परिवार का कहना है कि भगवान शिव की पूजा करने से उनका मानसिक सुख और शांति प्राप्त होती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें