Kartik Purnima 2021 : कार्तिक पूर्णिमा आज, क्या है स्नान-दान और पूजन का शुभ मुहूर्त

Indrajeet kumar, Last updated: Fri, 19th Nov 2021, 10:03 AM IST
  • हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. लोग स्नान करने के बाद पूजन और दान करते हैं. इस दिन लोग अनाज, फल और कपड़े की दान भी करते हैं. पूर्णिमा की तिथि 18 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से लेकर 19 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 28 मिनट तक है. स्नान का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 28 मिनट तक है. वहीं दान का मुहूर्त 19 नवंबर शाम ढलने तक है.
कार्तिक पूर्णिमा स्नान

पटना. ज्योतिष शास्त्र में पूर्णिमा तिथि को बहुत शुभ माना जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा को भगवान विष्णु के मत्स्यावतार का प्राकट्य हुआ था. इसी कारण से इस तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन नदी में स्नान और दान करने का महत्व शास्त्रों में है. मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का अंत किया था. इसी कारण से त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं. वहीं सिख धर्म में भी इसे बेहद अहम माना जाता है. इसी दिन सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का अवतरण हुआ था.

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है. मान्यता तो ये भी है कि इस दिन स्वर्ग से देवता आकार नदी में स्नान करते हैं. इसलिए लोग इस दिन गंगा स्नान करने जरूर जाते हैं. इस दिन गंगा स्नान में नहीं जा पाने वाले लोग घर पर ही पानी में पवित्र गंगा जल डाल कर स्नान करते हैं. 

कार्तिक पूर्णिमा पर दान

कार्तिक पूर्णिमा के दिन हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए. शस्त्रों के अनुसार इस दिन फल , अनाज, कपड़े, गुड़, आदि चीजों का दान किया जाता है. शस्त्रों के अनुसार पूर्णिमा का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी की प्रिय चीजें जैसे मिठाई, दूध, और नारियल का दान करने से धन की देवी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

कार्तिक पूर्णिमा 2021 का शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि 18 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से प्रारंभ होकर, जो कि 19 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर खत्म होगी. पूर्णिमा तिथि के दिन स्नान का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 28 मिनट तक है. जबकि दान करने का शुभ मुहूर्त 19 नवंबर को सूरज ढ़लने से पहले तक है.

Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा पर आज श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान, राजधानी में मेले जैसा माहौल

कार्तिक पूर्णिमा पर क्यों किया जाता है तुलसी पूजन

कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजा का महत्व होता है. अगर आप देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी पूजा नहीं कर पाएं हैं तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन जरूर करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें