Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा पर आज श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान, राजधानी में मेले जैसा माहौल

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 19th Nov 2021, 9:28 AM IST
  • पूर्णिमा तिथि को काफी शुभ माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने का काफी महत्व होता है. इस दिन नदी में पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है. राजधानी पटना में भी आज श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. स्नान के बाद आज पूजा करने और दान देने का महत्व है.
कार्तिक पूर्णिमा में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी.

कार्तिक पूर्णिमा की शुभ तिथि पर आज 19 नवंबर को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई. दूर दूर से लोग पवित्र स्नान करने के लिए गुरुवार को ही पटना पहुंचे. शाम में ही पटना नदी के आस पास लोगों की भीड़ से मेले जैसा माहौल देखने को मिला. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए पटना के बुद्ध मार्ग, गांधी मैदान, कलेक्ट्रेट, काली घाट सहित गंगा के तमाम घाटों में लोगों ने पवित्र स्नान किया. शास्त्रों में भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान और दान का महत्व बताया गया है.

कार्तिक मास के स्नान को महापुण्य माना जाता है. कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने वाला व्यक्ति को माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और वह अपने जीवन में सुखों का भोग करता है. इस दिन सूर्योदय पूर्व किए गए स्नान से एक हजार बार गंगा स्नान के बराबर फल मिलता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का अंत किया था, जिसके कारण इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है.

Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा में क्या है स्नान का महत्व, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

कार्तिक पूर्णिमा पर नदी स्नान का महत्व- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने का महत्व होता है. मान्यता है कि नदी में स्नान करने से व्यक्ति को उसके किए गए पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन सिर्फ श्रद्धालु ही नहीं बल्कि स्वर्ग से देवता भी आकर गंगा में स्नान करते हैं. यही कारण है कि पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. 

लेकिन अगर आप किसी कारण गंगा स्नान करने में असमर्थ हैं तो पास के किसी नदी में स्नान कर सकते हैं या फिर घर पर ही पानी में पवित्र जल में गंगाजल मिलाकर स्नान किया जा सकता है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगेगा सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, समय और प्रभाव से लेकर जानिए ये जरूरी बातें

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें