करवाचौथ-2020: पटना में रात 7:47 पर दिखेगा चांद,पढ़ें किन बातों का रखना है ख्याल

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Nov 2020, 2:14 PM IST
  • देश भर में आज करवा चौथ की धूम है. सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. कुंवारी लड़कियां भी यह व्रत रखती हैं. इस दिन पति और पत्नी को आपसी मनमुटाव से बचना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन झगड़ने पर पूरे साल पति-पत्नी में ऐसी परिस्थितियां बनती रहती हैं
परंपरा के अनुसार करवा चौथ का व्रत पत्नियां चांद को देखने के बाद पति को देखकर ही खोलती हैं

पटना. कोरोना काल के बीच आज देशभर में करवा चौथ-2020 का पर्व मनाया जा रहा है. करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. सुहागिनों के लिए ये व्रत काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि, कई कुंवारी लड़कियां भी ये व्रत करती हैं. इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है. परंपरा के अनुसार, रात को चांंद निकलने के बाद पति को देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है। शादीशुदा महिलाएं इस दिन व्रत की कथा ज़रूर सुनती हैं, जिसके बिना व्रत को अधूरा माना जाता है।

पटना जिले में चांद मंगलावर रात 07:47 बजे दिखेगा. चांद की पूजा करने के बाद पति को देख व्रत खोलेंगी. देवों और दानवों के बीच युद्ध में देवताओं की हार हो रही थी. सभी देवताओँ ने तब ब्रह्मदेव से प्रार्थना की. ब्रह्मदेव ने सभी देवताओं की पत्नियों को सुहाग के लिए व्रत करने को कहा। ऐसा करने से उनके पतियों की युद्ध में विजय हुई, तब से कार्तिक माह की चतुर्थी के दिन करवाचौथ मनाया जाता है.

पटना सर्राफा बाजार में सोने में 40 रुपये आई कमी चांदी में 200 रुपये आया उछाल

करवा चौथ के दिन ऐसा कोई काम न करें, जिससे घर का माहौल खराब हो. घर में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखें. पारिवारिक कलह और द्वेष से बचें. इस दिन पति और पत्नी को आपसी मनमुटाव से बचना चाहिए. माना जाता है कि अगर पति-पत्नी करवा चौथ के दिन झगड़ते हैं तो पूरे साल ऐसी परिस्थितियां बनती रहती हैं, जिनसे आपस में मनमुटाव होता रहता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें