Karva Chauth 2021: सास बहू को दे ये गिफ्ट, रिश्ते में आएगी मिठास
- सुहागिन महिलाओं का पावन व्रत करवा चौथ इस बार 24 अक्टूबर यानी रविवार को पड़ रहा है. व्रत के शुभ अवसर पर सास अपनी बहू को आशीर्वाद के रूप में तोहफा भी देती हैं. इस दिन महिलाओं को पति के सामने प्यार दिखाने का एक पल मिल जाता है.
पटना: सुहागिन महिलाओं का पावन व्रत करवा चौथ इस बार 24 अक्टूबर यानी रविवार को पड़ रहा है. सुहागिन औरतें सरगी करने, दिनभर निर्जला व्रत करने और रात को चांद का दीदार कर व्रत पूरा करने के लिए उत्साहित रहती हैं. व्रत के शुभ अवसर पर सास अपनी बहू को आशीर्वाद के रूप में तोहफा भी देती हैं. करवा चौथ का व्रत पति पत्नी के बीच प्रेम तो बढ़ाता ही है. करवा चौथ के पावन व्रत के दिन सास और बहू के बीच भी प्रेम बढ़ता है. इस दिन सास अपनी बहू को आशीर्वाद के साथ- साथ तोहफा भी देती हैं.
जब सांस को समझ ना आए क्या दें गिफ्ट
यूं तो सास बहू को अपने बेटे के रूप में पहले ही बड़ी तोहफा दे चुकी हैं. इसके अलावा दूसरे सिंगार के समान बहू को पहले ही दे चुकी हैं तब उन्हें समझ नहीं आता कि और क्या तोहफा दिया जाए. इस करवा चौथ अपनी बहू को खुश करने के लिए सास बहू से जुड़े कुछ पर्सनल तोहफा भी दे सकती हैं. तोहफे के रुप में एक डिजिटल फोटो फ्रेम भी दे सकती हैं जिसमें पूरे परिवार और बहू और बेटे की बचपन से जुड़ी यादें संजोए हुई हो. इसके अलावा छोटी-छोटी चीजें जो बहू को काफी पसंद है दे सकती हैं जैसे- प्रेशर कुकर, नाम वाली पेंडेंट भी अच्छा ऑप्शन है.
करवा चौथ भारतीय महिलाओं के लिए है खास
करवा चौथ भारतीय महिलाओं के लिए एक खास त्यौहार है. इस दिन महिलाओं को पति के सामने प्यार दिखाने का एक पल मिल जाता है. वैसे भी भारतीय समाज परिवार प्रधान है. ऐसे में करवा चौथ के मौके पर सास और बहू के बीच प्रेम दर्शाने का भी एक मौका मिल जाता है. खुशी छोटी छोटी चीजों से ही आती है. कई बार सास अपनी बहू को ऐसी चीजें गिफ्ट के रूप में देती हैं जिससे बहु का चेहरा खिल उठता है. ठीक उसी प्रकार कई बार बहुएं अपनी सास को भी कुछ यादगार क्षण और अन्य दूसरी चीज गिफ्ट के रूप में देती हैं. इससे सास बहू का संबंध भी गहरा होता है.
Video: बच्चे को बचाने मगरमच्छ से पानी में भिड़ी हथिनी, जोरदार फाइट में कौन जीता?
अन्य खबरें
Video: बुजुर्ग को डस कर पड़ोस में छुप गया जहरीला नाग, पकड़ने को बुलवाई JCB