किंग कोबरा की दूसरे सांप से खूनी फाइट, Video आपका भी दिल दहला देगी
- अभी तक आपने किंग कोबरा को मेंढक, पक्षी व अन्य जानवरों को अपना शिकार बनाते तो देखा होगा लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रही इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा कि किंग कोबरा एक दूसरे सांप को ही कैसे अपना शिकार बनाता है. दोनों के बीच जमकर खूनी फाइट होती है. वीडियो के आखिर में जो होता है उसे देख कर आप भी हैरान जायेंगे.

पटना. किंग कोबरा के नाम से मशहूर खतरनाक सांप अक्सर आपने सांप मेंढक, चूहे, पक्षी, कीड़े आदि का शिकार करते तो देखा ही होगा लेकिन बहुत कम यह लोग जानते हैं कि जब वो भूख से बेहाल हों तो वो अपनी प्रजाति को भी नहीं छोड़ते हैं. इसका उदाहरण इस वीडियो में देखा जा सकता है जिसने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है. वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप जा रहा है तभी पीछे से कोबरा उसपर अटैक करता है और दोनों में खूनी जंग शुरू हो जाती है. अंत में जो होता है उसे देख आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.
कोबरा किंग की वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा सांप अपने रास्ते जा रहा होता है. तभी वहां पर किंग कोबरा पहुंचता है और कोबरा ऊपर से दूसरे सांप पर अटैक कर देता है. कोबरा सबसे पहले सांप के सिर को अपना निशाना बनाता है और उसे अपने मुंह में दबोच लेता है. पहले तो सांफ भी कोबरा से फाइट करने की कोशिश करता है लेकिन किंग कोबरा उसे बचने का मौका नहीं देता और मिनटों में सांप का काम तमाम कर देता है.
Viral Video: आदमी को जिंदा निगल गई शार्क मछली, खौफनाक घटना कैमरे में कैद
King cobra is hunting for another snake pic.twitter.com/8nsLfnnlIH
— मनीष Anand, Pacemaker expert (@ManeeshAnand1) February 14, 2022
वायरल हो रहा वीडियो मनीष नाम के शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि किंग कोबरा दूसरे सांप का शिकार कर रहा है. इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं और जमकर शेयर व लाइक भी कर रहे हैं. दर्शक किंग कोबरा और दूसरे सांप की खूनी फाइट की इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. किंग कोबरा की इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है.
अन्य खबरें
21 से 28 फरवरी तक होंगे ये व्रत-त्योहार, अगले एक हफ्ते के लिए अभी से कर लें तैयारी
आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी पर कंगना ने साधा निशाना, बोलीं-माफिया पापा की परी..
Video: इंटरनेट पर दिखा दिलबर गर्ल का हमशक्ल, नोरा के रूप में छोरा देख चकराया सिर