पटना: रेलवे महाकुंभ के लिए 12 जनवरी से चलाएगा कुंभ और उपासना एक्सप्रेस ट्रेन

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 2:26 PM IST
  • हरिद्वार में शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ ऋषिकेश के लिए हावड़ा से वाया गया रोजाना ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है. रेलवे की ओर महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए ये निर्णय किया गया है.
फाइल फोटो

पटना. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर दो ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे 12 जनवरी से कुंभ और उपासना एक्सप्रेस दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. इनकी समय सारिणी पहले की तरह ही रहेगी. 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक 02327 हावड़ा-देहरादून (उपासना) स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. इसके साथ ही 02369 हावड़ा हरिद्वार कुंभ स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से 29 अप्रैल तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन होगा.

इन स्पेशल ट्रेनों में सभी श्रेणी के डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकटों का आरक्षण शुरू कर दिया गया है. वापसी में उपासना एक्सप्रेस 13 जनवरी से एक मई तक बुधवार और शनिवार को चलेगी. वहीं कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन वापसी में बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन होगा.

BSEB परीक्षा गाइडलाइंस: बिना मास्क बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे सकेंगे

इन दोनों ट्रेनों के अलावा ऋषिकेश के लिए हावड़ा से वाया गया ट्रेन चलाने का भी फैसला किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 12 जनवरी से ऋषिकेश के लिए स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल तक रोजाना चलाई जाएगी. इसके साथ ही रेलवे की ओर से सात जोड़ी मेमू पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन 31 मार्च तक जारी रहेगा. पहले इन ट्रेनों को 31 मार्च तक ही चलाया जाना था. इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना जरूरी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें