पटना में सिर्फ बीस मिनट में नालों और गटर की सफाई, जानें कैसे

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Feb 2021, 9:31 PM IST
  • पटना नगर निगम की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खरीद किए गए रोबोट मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है. एक रोबोट आठ से दस सीवरेज मेनहोल की सफाई करने में सक्षम है.
रोबोट मशीन से सीवरेज मेनहोल की सफाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना. पटना नगर निगम शहर की सफाई को लेकर गंभीर हो गया है. पटना निगम ने शहर के मेनहोल और गटर की सफाई के लिए रोबोट की खरीद कर ली है. अब राजधानी में कोई व्यक्ति मेनहोल और गटर की सफाई के लिए अंदर नहीं जाएगा. अब इन रोबोट के जरिए ही गटर और मेनहोल की सफाई की जाएगी. जोकि बीस मिनट में ही गटर और मेनहोल की सफाई कर देंगे.

नगर निगम की ओर से मेनहोल की सफाई के लिए ये कदम उठाया गया है और मंगलवार से रोबोट की ओर से शहर में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. इनकम टैक्स गोलंबर के नजदीक मेनहोल को रोबोट के जरिए सफाई कर इस बैंडिकुट मशीन की शुरुआत की गई. इस मशीन के साथ रोजाना आठ से दस सीवरेज मेनहोल की सफाई को साफ किया जा सकता है और इसे चलाने के लिए दो कर्मचारियों की जरूरत होती है. मेयर सीता साहू ने बैंडीकूट मशीन से काम की शुरुआत का उद्घाटन किया और कहा कि निगम के जंगी बेड़े में बैंडीकूट मशीन के शामिल होने से सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और निगम की उत्पादकता में वृद्धि होगी.

CM नीतीश की सख्ती, शराब के नशे में मिला पुलिसकर्मी तो सीधा होगा बर्खास्त

बैंडीकुट वी 2.0 मशीन को मॉनिटर और कंट्रोल पैनल युक्त सिरा मेनहोल के ऊपर और दूसरा सिरा मेनहोल के अंदर तक जाकर गटर की सफाई करता है. नाले की सफाई का काम और मशीन के आर्म्स की लोकेशन एचडी डिस्पले मॉनिटर के जरिए देखी जा सकती है. इस मशीन में कंट्रोल पैनल लगा है जिसके जरिए सुगमता से मशीन का संचालन किया जा सकेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें