लांग रूट की बसें पहुंचने लगीं पटना, 15 फरवरी तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 2:46 PM IST
  • पटना में बीएसआरटीसी की लांग रूट की बसों को अब परिवहन विभाग के मैदान में देखा जा सकता है. इन बसों को रोड पर उतारने के लिए परमिट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
फाइल फोटो

पटना. राजधानी में लांग रूट की बसों का परिचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा. बीएसआरटीसी की लांग रूट की बसें पटना पहुंचना शुरू हो गई है. अब तक बीएसआरटीसी की 52 बसें राजधानी में पहुंच चुकी हैं, जिन्हें परिवहन विभाग की ग्राउंड में खड़ा किया गया है और इनका पंजीकरण शुरू हो गया है. अगले कुछ दिनों में और बसें पटना पहुंचेंगी. इन बसों के लिए रोड परमिट लेने की कवायद शुरू कर दी गई है.

उम्मीद है कि 10 से 12 फरवरी तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है. अगले कुछ दिनों भी जो बसें पहुंचेंगी उनका भी परमिट लिया जाएगा. उसके बाद शीघ्र ही इन बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. आशा है कि 15 फरवरी तक लांग रूट की बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा हो जाएगी.

बिहार: अब डिग्रियों की जांच के बाद ही मिलेगा को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

अटल पथ से सिटी बसों का परिचालन शुरू करने के लिए फ्लैग ऑफ किया जाएगा बीएसआरटीसी सिटी बसों का रोड परमिट लेने की कवायद चल रही है जो अगले एक हफ्ते में पूर होने की संभावना है. 15 फरवरी से शुरू होने वाली लांग रूट की 70 बसों में 52 बसें बांकीपुर डिपो से होकर आएंगी. गौर हो कि कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से लंबे समय बाद बसों का परिचालन शुरू होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. तमाम प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 15 फरवरी से बसों का परिचालन शुरू होने की संभावना है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें