Magh 2022: इस दिन है माघ मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा-विधि

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 19th Jan 2022, 5:33 PM IST
  • माघ मास में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का खास महत्व होता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है.आइए जानते हैं कि माघ मास में कब है शिवरात्रि और क्या है पूजा के लिए इसका शुभ मुहूर्त.
मासिक शिवरात्रि 

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव जी की पूजा करने का विधान है. इस बार मासिक शिवरात्रि का व्रत 30 जनवरी 2022 को रखा जाएगा. मासिक का अर्थ है 'महा या मास' और शिवरात्रि का अर्थ है 'भगवान शिव की रात'. इसलिए मासिक शिवरात्रि पर रात में पूजा की जाती है रात्रि जागरण भी किया जाता है. 

कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ महाशिवरात्रि की मध्यरात्रि में शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे. इसलिए भगवान शिव की पूजा मध्य रात्रि में की जाती है. मासिक शिवरात्रि व्रत करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और रुके हुए सभी कार्य पूरे होते हैं. आइये जानते हैं माघ मास में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व.

Saraswati Puja: करियर में चाहिए सफलता तो बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को चढ़ाएं ये 5 भोग

मासिक शिवरात्रि का महत्व-

मासिक शिवरात्रि पर रात में भक्तों को जागरण करना चाहिए और मध्यरात्रि में शिवजी की पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव के साथ इस दिन माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए. कहा जाता है कुंवारी कन्याओं के इस व्रत को करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और मनचाहा वर मिलता है. वहीं विवाहित महिलाओं के मासिक शिवरात्रि व्रत व पूजन करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है.

माघ मासिक शिवरात्रि तिथि व मुहूर्त-

माघ मासिक शिवरात्रि तिथि- रविवार 30 जनवरी

कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि प्रारंभ- 30 जनवरी शाम 05 बजकर 28 मिनट

चतुर्दशी तिथि समाप्त- सोमवार 31 जनवरी दोपहर 02 बजकर 18 मिनट

Magh 2022: कब है माघ पूर्णिमा, जानिए इस खास दिन का महत्व, पूजा विधि और मुहूर्त

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें