Magh Month 2022: आज से शुरू हुआ पवित्र माघ महीना, जानें महत्व और व्रत-त्योहार
- हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज से माघ का महीना शुरू हो गया है. माघ का महीना स्नान-दान, पूजा-पाठ और व्रत-त्योहार के लिए शुभ माना जाता है. माघ महीना आज 18 जनवरी से शुरू हो गया है और इसकी समाप्ति 16 फरवरी को होगी. आइये जानते हैं माघ महीना के महत्व और इस महीने पड़ने वाले व्रत त्योहारों के बारे में

कैलेंडर में साल में कुल 12 महीने होते हैं. ठीक उसी तरह हिंदू कैलेंडर में भी साल में 12 महीने होते हैं.हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ महीना साल का ग्यारहवां महीना होता है. हिंदू धर्म में वैसे तो हर महीने पूजा पाठ और व्रत त्योहारों का खास महत्व होता है लेकिन बात करें माघ माह की तो इसका विशेष महत्व होता है. माघ मास की पूर्णिमा को चंद्रमा मघा व अश्लेशा नक्षत्र में रहता है इसलिए इस मास को माघ मास कहा जाता है.
माघ महीने का महत्व- माघ मास को लेकर पौराणिक मान्यता है कि, इसी महीने गौतम ऋषि ने इन्द्रेदव का श्राप दिया था. क्षमा याचं करने के बाद उन्हें गौतम ऋषि ने माघ मास में गंगा स्नान कर प्रायश्चित करने को कहा. तब इन्द्रदेव ने माघ महीने में गंगा स्नान किया, जिसके फलस्वरूप उन्हें इन्द्रदेव श्राप से मुक्ति मिली थी. इसलिए इस महीनें में माघी पूर्णिमा व माघी अमावस्या के दिन का स्नान पवित्र माना जाता है. माघ मास में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है.
तिजोरी में भूलकर भी न रखें ये चीजें, पैसों की तंगी से हो जाएंगे परेशान
माघ मास में पड़ने वाले व्रत-त्योहार
21 जनवरी (शुक्रवार) 2022- सकट चौथ, संकष्टी चतुर्थी
25 जनवरी (मंगलवार) 2022 - कालाष्टमी
28 जनवरी (शुक्रवार) 2022- षटतिला एकादशी
30 जनवरी (रविवार) 2022 - प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
01 फरवरी (मंगलवार) 2022- अमावस्या, भौमवती अमावस्या, मौनी अमावस्या
02 फरवरी (बुधवार) 2022- चंद्र दर्शन, शिशिर रितु, माघ गुप्त नवरात्रि
04 फरवरी (शुक्रवार) 2022 - गणेश जयंती, चतुर्थी व्रत
05 फरवरी (शनिवार) 2022 - बसंत पंचमी
07 फरवरी (सोमवार) 2022- रथ सप्तमी, सोमवार व्रत
08 फरवरी (मंगलवार) 2022- भीष्म अष्टमी, दुर्गा अष्टमी व्रत
10 फरवरी (गुरुवार) 2022- रोहिणी व्रत
12 फरवरी (शनिवार) 2022 - जया एकादशी
13 फरवरी (रविवार) 2022 - कुंभ संक्रांति
14 फरवरी (सोमवार) 2022 - प्रदोष व्रत, विश्वकर्मा जयंती
16 फरवरी (बुधवार) 2022 - माघ पूर्णिमा व्रत, माघ स्नान अंत, श्री सत्यनारायण व्रत
सपना चौधरी ने खोला सीक्रेट, बोलीं-पहले नंबर पर सादगी दूसरे नंबर पर आती है ये चीज
अन्य खबरें
मार्केट में आई नई जॉब, हर दिन 16 हजार रूपये कमा रहे शख्स
Purnima 2022: पौष पूर्णिमा पर करें ये छोटा सा काम, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन
इन राशियों पर बरसेगी शनि देव की कृपा, साढ़ेसाती और शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति
Video: शख्स ने धमाकेदार स्टाइल में काटी पतंग की डोर, लोग बोले-खतरनाक पतंगबाज