आज और कल दो दिन अमावस्या, जानें किस दिन रखें व्रत और कब होगा स्नान-दान व श्राद्ध कार्य
- हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार माघ महीने में दो अमावस्या तिथि पड़ रही है. आज और कल दो दिन अमावस्या होगी. 31 जनवरी को सोमवार पड़ने के कारण सोमवती अमावस्या है और 1 फरवरी को मौनी अमावस्या है. आइये जानते हैं ऐसे में कब रखा जाएगा व्रत और किस दिन होगा अमावस्या का स्नान-दाव व श्राद्ध कार्य.

हिंदू पंचांग में हर माह एक अमावस्या और एक पूर्णिमा तिथि पड़ती है. लेकिन इस बार साल का ग्यारहवां महीना यानी माघ महीने में दो अमावस्या तिथि पड़ रही है. 31 जनवरी को सोमवती अमावस्या और 1 फरवरी को मौनी अमावस्या है. दो दिन अमावस्या पड़ने से श्रद्धालु असमंजय में हैं कि किस दिन अमावस्या का व्रत रखा जाएगा और कब श्राद्ध कार्य कर पितरों का तर्पण किया जाएगा. आपको बता दें कि इस बार सोमवार और मंगलवार दोनों दिन स्नान-दान का पुण्य प्राप्त किया जा सकता है.
माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या कहा जाता है और जब अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है. सभी अमावस्या में माघ माह की मौनी अमावस्या का विशेष महत्व होता है. आइये जानते हैं सोमवती और मौनी अमावस्या तिथि, मुहूर्त और उपाय.
Amavasya 2022: सोमवती अमावस्या आज, उभयचर और चतुर्ग्रही योग में होगी पूजा-पाठ
मौनी अमावस्या तिथि व मुहूर्त-
अमावस्या आरंभ- 31 जनवरी 2022, सोमवार को दोपहर 2:20 बजे से।
अमावस्या समाप्त- 1 फरवरी 2022, मंगलवार को सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर.
सोमवती अमावस्या तिथि व मुहूर्त-
सोमवती अमावस्या तिथि आरंभ: 31 जनवरी, सोमवार, रात्रि 02: 18 मिनट
सोमवती अमावस्या तिथि समाप्त: 01 फरवरी,मंगलवार प्रातः 11: 15 मिनट
मौनी और सोमवती अमावस्या का महत्व- इस बार अमावस्या के दूसरे दिन मौनी अमावस्या पड़ रहा है, इसलिए 1 फरवकी को श्रद्धालु मौनी अमावस्या मनाएंगे. इस दिन मौन रहकर तिल या तिल से बनी चीजें, वस्त्र आदि का दान करना फलदायी होता है. वहीं आज सोमवार को सोमवती अमावस्या के दिन पितरों के नाम पर तर्पण किया जाएगा. सोमवती अमावस्या पर पितरों के नाम जल में तिल डालकर दक्षिण दिशा में तर्पण करने से पितर प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.
Amavasya 2022: माघ मौनी अमावस्या पर बन रहा चार ग्रहों का विशेष योग, ऐसे दूर होगा पितृ दोष
अन्य खबरें
Viral Video: बच्चों को बचाने जहरीले सांप से लड़ गई मुर्गी, वीडियो में देखिए किसकी हुई जीत?
Viral Video: शिकार के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई शेरनी, दिल थामकर देखें ये हैरतंगेज वीडियो
दुल्हन की बहनों ने किया 'मैंने पायल है' गाने पर डांस, Video देख याद आ जाएगा बचपन
Viral Video: स्टेज पर नोट उड़ाते हुए दुल्हन की गोद में गिरा दूल्हे का दोस्त, फिर...