Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर खेसारी लाल और पवन सिंह के गीतों से माहौल होगा शिवमय

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 28th Feb 2022, 11:44 AM IST
  • महाशिवरात्रि  का पर्व भोलेनाथ की पूजा अराधना के साथ गीत और भजनों के बिना अधूरा है. इस बार महाशिवरात्रि पर सुनें सुपरहिट भोजपुरी के भक्ति गीत, जिससे माहौल हो जाएगा शिवमय.
खेसारी लाल यादव (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

वैसे तो हर माह मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. लेकिन फाल्गुन माह में पड़ने वाली महाशिवरात्रि का खास महत्व होता है. इसे शिवजी की पूजा अराधना का सबसे विशेष दिन माना जाता है. महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण करना और भजन करने की मान्यता है. इस बार महाशिवरात्रि मंगलवार 1 मार्च को है. महाशिवरात्रि में अब कुछ ही समय बचा है और पूरा माहौल शिवजी की भक्ति से शिवमय हो गया है. शिवजी का ये पर्व नाचने गाने और भजन गीत गाने का त्योहार होता है. इस बार महाशिवरात्रि पर आप इन भोजपुरी सिंगर्स के गीतों के साथ इस दिन को खास बना सकते हैं.

महाशिवारात्रि का मौका हो या सावन में बम बम भोले का जयकारा भोजपुरी गीतों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे, पवन सिंह दिनेश लाल यादव और चिंटू पांडे जैसे कई भोजपुरी सिंगर्स की आवाज में गानों को पसंद किया जाता है. अगर आप भी इस बार शिवरात्रि पर भक्ति गीतों के साथ माहशिवरात्रि की रात को भक्तिमय बनाना चाहते हैं तो इन गानों को जरूर सुनें.

Amavasya 2022: फाल्गुन अमावस्या पर भूलकर न करें ये गलतियां, वरना झेलना पड़ेगा पितृ दोष

यूट्यूब पर शिवरात्रि के लिए ढ़ेरों भोजपुरी गीत उपलब्ध हैं. यहां आपको भोजपुरी के कई भजन और गीत मिल जाएंगे. लेकिन यहां हम आपको बता रहें उन भक्ति गीतों के बारे में जिनकी डिमांड सबसे अधिक रही. यकीनन इन गानों के बोल के साथ वीडियो भी आपको जरूर पसंद आएंगे.

खेसारी लाल यादव का गाना ‘देवघर में नाचे के बा भंगिया पीके’

पवन सिंह का गाना ‘जुखाम नाही धारे बाबा’

निरहुआ का गाना 'बम बम बोल रहा है काशी'

खेसारी लाल यादव और प्रियंका रॉय का गाना‘भौजी चलल ना जाला’

Mahashivratri 2022: कैसे मिली शिवजी को तीसरी आंख, रहस्य जान हो जाएंगे हैरान

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें