Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर बन रहें ये खास योग, इन 5 राशि वालों को धनलाभ
- 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. ये हिंदू धर्म का खास और साल का पहला त्योहार है. इस बार मकर संक्रांति पर कई खास योग बन रहे हैं, जो शुभ तो है ही. लेकिन इससे पांच राशि वाले जातकों को धनलाभ होने वाला है.

हर साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है. इससे एक दिन पहले 13 जनवरी को लोहड़ी होती है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य ग्रह परिवर्तन करते हैं. इस दिन सूर्य बुध राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेगा. सूर्य के राशि परिवर्तन से पांच राशिलों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. वहीं इस बात मकर संक्रांति इसलिए भी खास है क्योंकि ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 14 जनवरी के दिन एक नहीं बल्कि कई शुभ संयोग बन रहे हैं. आइये जानते हैं मकर संक्रांति कौस से शुभ योग बन रहे हैं और किन राशि वालों को होगा धनलाभ.
मकर संक्रांति पर बन रहे ये खास योग- मकर संक्राति का त्योहार पौष माह में होता है. इस दिन शुक्ल के बाद ब्रह्म योग रहेगा. इसी के साथ ही आनन्दादि योग में मकर संक्रांति मनाई जाएगी. वहीं इसके साथ ही इस दिन रोहिणी नक्षत्र भी रहेगा और इस बार मकर संक्रांति शुक्रवार युक्त होने के कारण मिश्रिता है. इस तरह से इस बार मकर संक्रांति पर एक नहीं बल्कि कई विशेष योग बन रहे हैं.
2022 में घटेंगी 10 खगोलीय घटनाएं, आसमान में दिखेगा अनोखा रोमांचक दृश्य
सूर्य का मकर में गोचर- सूर्य शक्ति और यश का प्रतीक माना जाता है. साथ ही सूर्य को ग्रहों का राजा भी कहा जाता है. कहा जाता है जिसकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है तो उस व्यक्ति की नेतृत्व क्षमता, मान प्रतिष्ठा और समृद्धि में बढ़ोरती होती है. इसलिए सूर्य के मकर राशि में गोचर करने से सबसे अधिक लाभ इस राशि वाले लोगों को होगा. साथ ही इससे कुछ और राशियों को भी सुख-समृद्धि और धनलाभ की प्राप्ति होगी.
इन राशि वालों को होगा धनलाभ- 14 जनवरी को मकर राशि में सूर्य का गोचर मेष, सिंह, तुला, सिंह, वृश्चिक और मकर राशि वाले लोगों के लिए शुभ होने वाला है. इसका सबसे अधिक लाभ मकर राशि को होगा. इस अवधि में इन राशि वाले लोगों को करियर में अचानक ही प्रसिद्धि मिल सकती है या रुका हुआ धन मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
जनवरी 2022 में हिंदूओं का पहला त्योहार 'मकर संक्राति', जानें तिथि, महत्व और विशेषताएं
अन्य खबरें
नए साल 2022 में साथ देंगे आपके सितारे, जानें कौन सी राशि के लिए कैसा उपाय
Video: फ्लाइट में बारात हुई रवाना, बिहारी अंदाज में लोकगीत गाती नजर आईं महिलाएं
Happy New Year 2022 Songs: बॉलीवुड के इन टॉप गानों के साथ मनाएं नए साल का जश्न
बिना वर्कआउट और डाइट कम होगा वजन, डॉक्टर ने निकाला बेजोड़ तरीका