मकर संक्रांति पर सूर्य के राशि परिवर्तन का इन राशियों पर असर, जानें किसके लिए शुभ-अशुभ

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 11:49 AM IST
  • पौष माह के आखिरी दिन मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशियों को इसका लाभ मिलेगा और शुभ फल की प्राप्ति होगी. तो कुछ राशि वाले जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
मकर संक्रांति सूर्य के गोचर से राशि परिवर्तन

मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव दक्षिणायण से उत्तारयण होंगे. इसका असर सभी राशियों पर अलग-अलग तरीके से पड़ेगा. ज्योतिष की माने तो मेष, सिंह और धनु राशि के लिए इसका सकारात्मक असर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य पीके युग कहते हैं कि संक्रांति पर सूर्य के गोचर से ग्रह गोचर के अनुसार सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे. आइये जानते हैं किन राशि वाले जातकों को इस दौरान संभलकर रहने की जरूरत है. तो वहीं कुछ राशियों को शुभफल की प्राप्ति होगी.

राशि और उसके फल-

मेष- कार्यों में सफलता मिलेगी. मान सम्मान और यश बढ़ेगा. आर्थिक लाभ की भी संभावना है.

Makar Sankranti 2022: खिचड़ी के बिना अधूरा है मकर संक्रांति पर्व, जानें इसका महत्व

वृष- किए गए कामों से लाभ मिलेगा. वाद-विवाद से बचें और वाणी पर नियत्रंण रखे.

मिथुन- लोगों से मिलना-जुलना होगा. व्यवसाय में तेजी आएगी. यात्रा से लाभ के योग बन रहे हैं.

कर्क- घरेलू चिंताएं बढ़ेंगी. इस दौरान लेन-देन में सावधानी रखें और विवाद से बचें.

सिंह- कार्य में सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा.

कन्या- प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी. शुभ समाचार मिल सकता है. धन व्यय की अधिकता होगी.

तुला- मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साझेदारी से लाभ मिलेगा और मित्रों का सहयोग भी मिलेगा.

वृश्चिक- रुके हुए कार्य में तेजी आएगी. यात्रा के लिए शुभ समय है.

धनु- मनोवांछित फल मिलेगा. कार्यस्थल पर वर्चस्व बनाए रखें सफलता मिलेगी.

मकर- स्वास्थ्य सुधार होगा. कारोबार में लाभ मिलेगा शत्रु परास्त होंगे.

कुंभ- संघर्ष से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र और सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी.

मीन- रुके कार्य पूरे होंगे. धन निवेश से लाभ मिलेगा. व्यवसाय को लेकर भागदौड़ रहेगी.

मकर संक्रांति पर बन रहा खास योग- मकर संक्राति के दिन शुक्ल के बाद ब्रह्म योग रहेगा.  साथ ही आनन्दादि योग में संक्रांति मनाई जाएगी.  इस दिन रोहिणी नक्षत्र भी रहेगा और  शुक्रवार के दिन मकर संक्रांति होने के कारण मिश्रिता है. इस तरह से इस बार मकर संक्रांति पर एक नहीं बल्कि कई खास योग बन रहे हैं.

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर बन रहें ये खास योग, इन 5 राशि वालों को धनलाभ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें