मकर संक्रांति पर बुधादित्य योग और शनि प्रदोष का खास संयोग, इन राशियों पर पड़ेगा असर

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 10:01 AM IST
  •  हर साल की तरह साल भी मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होंगे. लेकिन इस दिन बुधवार होने के कारण बुधादित्य योग बनेगा वहीं इस दिन शनि प्रदोष भी है. ऐसे में मकर संक्रांति के दिन इस बार बुधादित्य योग और शनि प्रदोष का खास संयोग बन रहा है.
बुधादित्य योग और शनि प्रदोष का खास संयोग

मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है. लेकिन इस साल दो दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी. सूर्य के बुध राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करने पर मकर संक्रांति होती है. सूर्य 14 जनवरी रात 8:58 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे इसलिए 15 तारीख को सूर्योदय के समय उदया तिथि होने से इस दिन संक्रांति रहेगी. वैसे तो हर साल मकर संक्रांति की तिथि को लेकर उलझन पैदा हो जाती है. लेकिन इस साल खास बात यह रहेगी कि सूर्य जिस दिन उत्तरायण होंगे उस दिन बुध के भी इसी राशि (मकर राशि) में रहने से बुधादित्य योग बन रहा है. साथ ही इस दिन शनि प्रदोष भी रहेगा.

 

Makar Sankranti 2022: 14 या 15 कब है मकर संक्रांति? तारीख को लेकर इस साल भी उलझन

सभी राशियों पर पड़ेगा असर

मेष -स्वास्थ्य का ध्यान रखें

वृषभ- रुके हुए कार्य पूरे होंगे

मिथुन- पारिवारिक सुख-समृद्धि बढ़ेगी

कर्क - धन लाभ के योग बन रहे हैं

सिंह - वाद-विवाद से दूर रहें

कन्या - आय में वृद्धि की संभावना है

तुला - मान सम्मान मिलेगा

वृश्चिक- भूमि,भवन और वाहन से लाभ की आशंका

धनु - तनाव से दूर रहे हैं

मकर - नौकरी व्यवसाय में प्रमोशन के अवसर

कुंभ - किए गए कामों में सफलता मिलेगी

मीन - यात्रा और उन्नति के अवसर 

मकर संक्रांति का महत्व- कहा जाता है कि भीष्म पितामाह ने इसी दिन अपने प्राण त्यागे थे. उन्हें इच्छा मृत्यु का वरदान प्राप्त था. महाभारत युद्ध में अर्जुन के बाण लगने के बाद उन्होंने मकर संक्रांति को ही अपनी मृत्यु का दिन चुना था. क्योंकि उनका मानना था कि इस दिन प्राण त्यागने से उन्हें मोक्ष प्राप्ति होगी.

Lohri 2022 Wishes: इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को दें लोहड़ी दी लख लख बधाइयां

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें