अद्भुत! खाली हाथ से पकड़ा किंग कोबरा सांप, सांसे थाम कर देखें ये हैरतंगेज वीडियो
- जिस किंग कोबरा का नाम सुनकर ही मन में हदशत सी हो जाती है उसे वर्दी पहने एक शख्स ने अपनी जबर्रदस्त स्किल्स से चुटकियों में काबू कर लिया. सोशल मीडिया पर इस रेस्क्यू का वीडियो वायरल हो रहा है.
पटना: किंग कोबरा को दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. किंग कोबरा जब फन उठाकर खड़ा होता है तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. किंग कोबरा की एक फूंक से ही लोगों में दहशत भर जाती है. सांप रेस्क्यू करने वालों के लिए भी किंग कोबरा को पकड़ना चुनौतीपूर्ण रहता है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वर्दी पहना ये जवान खेल खेल में दुनिया के इस सबसे जहरीले सांप को पकड़ लेता है.
आईएफएस अफसर सुशांता नंदा ने सोशल मीडिया पर किंग कोबरा को पकड़ने का वीडियो शेयर किया है जिसमें वर्दी पहना एक शख्स किंग कोबरा के सामने खड़ा है और किंग कोबरा भी फन फैलाए उस शख्स को चुनौती दे रहा है. शुरू के दस सैकेंड को बेहद डरावने हैं क्योंकि वर्दी पहना हुआ शख्स दोनों टांग फैलकर हाथ से किंग कोबरा के सिर पर रखने की कोशिश कर रहा है. अगर किंग कोबरा गुस्से में होता तो सैकेंड के दसवे हिस्से में ही उस शख्स की जान ले सकता था लेकिन वो शख्स बिना डरे पूरी सावधानी के साथ किंग कोबरा के सिर को धीरे से पुश करता है.
Even that snake was awestruck with the smart drill of the man in uniform...
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 12, 2021
(But don’t try this if you are not trained ) pic.twitter.com/OK1dCze5KG
किंग कोबरा भी वर्दी पहने उस शख्स का इशारा समझकर अपनी गर्दन झुका लेता है और फिर वो शख्स मजबूती के साथ उसका फन पकड़कर उसे काबू कर लेता है. IFS नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि कोबरा सांप भी वर्दी पहने इस स्मार्ट आदमी के ड्रिल से स्तब्ध होगा. उन्होंने इसके साथ ही चेतावनी भी लिखी कि अगर आप ट्रेंड नहीं हैं तो आपको इसे घर पर कभी ट्राई नहीं करना चाहिए. कोबरा सांप को नंगे हाथ से पकड़ने के इस वीडियो को अबतक 37 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि सैंकड़ो लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं. लोग वर्दी पहने उस शख्स के सांप पकड़ने के तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अन्य खबरें
Video: पटाखे की चिंगारी से धू-धू कर जलने लगी बग्घी, दूल्हे ने कूदकर बचाई जान
Wednesday Puja: बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, हो जाएंगे पैसे-पैसे के मोहताज
Viral Video: रेंगते हुए शख्स के टीशर्ट के अंदर घुसा सांप, देखकर छूट जाएंगे पसीने
एक वीडियो को शेयर करते हुए फूट-फूट कर रोने लगीं अनुष्का शर्मा, देखिए Video