मंगेतर से झगड़े के बाद कम कर देता था गिफ्ट के पैसे, वैलेंटाइन डे पर बचे सिर्फ इतने

Atul Gupta, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 6:47 PM IST
  • एक शख्स ने तय किया कि वो हर बार अपनी मंगेतर से झगड़े के बाद उसके लिए तय किए गए गिफ्ट के पैसों में से कुछ पैसे कम कर देगा. वैलेंनटाइन डे पर उसके पास सिर्फ इतने रूपये बचे कि आप दंग रह जाएंगे.
प्रतीकात्मक फोटो

अक्सर ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे तोहफे गिफ्ट में देते हैं और ये पूरी दुनिया में आम सी बात है. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो कुछ ऐसा करते हैं कि खबरों में आ जाते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं जिन्होंने ऐसा काम किया कि आज खबरों में हैं. इनका नाम है इसेक रमीरेज जिन्होंने पिछले साल तय किया कि साल भर में जब जब उनकी मंगेतर उनपर चिल्लाएगी, वो उनके गिफ्ट के लिए तय की गई रकम में से एक डॉलर कम कर देंगे. इसेक ने पिछले साल एक लिफाफा लिया और उसमें 360 डॉलर डाल दिए. इसेक ने ये तय किया कि वो साल भर इस लिफाफे में से तभी एक डॉलर बाहर निकालेंगे जब उनकी मंगेतर उनपर गुस्सा करेगी या उनपर चिल्लाएगी.

अब हर बार ये होता कि जब भी इसेक की मंगेतर उनपर चिल्लाती वो उसमें से एक डॉलर निकालकर दूसरे लिफाफे में रख देता जिसपर लिखा था ट्रीट योअरसेल्फ किंग. अब आप सोच रहे होंगे कि सालभर बाद उस लिफाफे में कितने डॉलर बचे होंगे. इसेक ने बताया कि इस बार वैलेंटाइंस डे पर उनकी गर्लफ्रेंड के लिफाफे में सिर्फ और सिर्फ 40 डॉलर बचे थे. जिसमें वो सिर्फ चॉकलेट और बुके खरीद सकते थे.

इसेक ने टिकटॉक पर इसका वीडियो बनाया जिसके बाद ये वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर साल के 320 दिन तुम्हारी मंगेतर तुमपर चिल्लाती है तो बेहतर है कि दूसरी लड़की ढूढ़ लो. एक और यूजर ने लिखा कि इस तरह की आदमी महिला को डिजर्व नहीं करता. तीसरे यूजर ने लिखा क्या ये किसी हेल्दी रिलेशनशिप को चलाने का सही तरीका है? आपकी इसपर क्या राय है हमें कमेंट कर बताएं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें