आज बन रहा मास शिवरात्रि और प्रदोष व्रत का शुभ संयोग, ये है पूजा मुहूर्त और विधि

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 8:45 AM IST
  • मार्गशीर्ष माह में प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि की पूजा एक ही दिन होगी. आज 2 दिसंबर को भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से खास पूजा की जाएगी. आइये जानते आज पूजा करने की खास विधि और शुभ मुहूर्त.
मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत आज

प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत दोनों का एक ही पड़ना शुभ संयोग माना जाता रहा है. इसलिए साल के आखिरी महीने की शिवरात्रि कई मायनों में खास हो जाती है और इसका महत्व भी कई गुणा बढ़ जाता है. आपको बता दें कि हर महीने कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत और चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि पड़ती है. लेकिन समय के अनुसार इस बार दोनों व्रत आज 2 दिसंबर को एक ही दिन पड़ रहे हैं. आइये जानते हैं इस खास दिन पर कैसे करें पूजा और क्या है इसका महत्व.

प्रदोष व्रत तिथि -

त्रयोदशी तिथि आरंभ -1 दिसंबर, बुधवार को रात 11 बजकर 35 मिनट से,

त्रयोदशी तिथि समाप्त - 2 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजकर 26 मिनट तक

Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण,चमकेगी इन राशि वाले लोगों की किस्मत

मासिक शिवरात्रि तिथि -

चतुर्दशी तिथि आरंभ- आज रात 8 बजकर 27 मिनट से

चतुर्दशी तिथि समाप्त: 3 दिसबंर शाम 4 बजकर 55 मिनट तक

पूजा विधि- प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि दोनों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. आज 2 दिसंबर को ये दोनों ही व्रत त्योहार पड़ रहे हैं. इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नानकर साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद घर के मंदिर में दीप जलाएं. भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करें, फिर फूल बेलपत्र चढ़ाएं. भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा भी करें. भगवान को भोग लगाएं और आखिर में भगवान शिव की आरती करें. इस दिन व्रत रखें. आप चाहे तो फलाहार भी व्रत रख सकते हैं. सुबह पूज  करने के बाद शाम में भी धूप दीप जलाएं और पूजा करें. इस  दिन पूजा में शिव मंत्र का जाप, शिव चालीसा करना चाहिए. ऐसा करने से मनचाहा फल मिलता है.

Vivah Panchami 2021: विवाह पंचमी पर देवी सीता के 108 नामों का करें उच्चारण, वैवाहिक जीवन होगा सुखमय

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें