शादी समारोह में मास्क पहनना जरूरी, दूल्हा-दुल्हन, बाराती और मेहमानों के लिए सख्त निर्देश

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 22nd Jan 2022, 10:21 AM IST
  • शादी सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में शादी को लेकर मार्केट-बाजार, होटल, बैंक्वेट हॉल और कम्युनिटी हॉल जैसे जगहों पर लोगों की भारी भीड़  देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाई और शादी समारोह स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
शादी में मास्क जरूरी (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

पटना: कोरोना के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाई और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस बीच शादी का सीजन भी शुरू हो चुका है.इसे लेकर बाजारों, बैंक्वेट हॉल, होटल, कम्युनिटी हॉल जैसे जगहों पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रमंडलीय आयुक्त पटना कुमार रवि ने प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ इसे लेकर वीडियो करॉन्फ्रेंसिंग में बैठक भी हुई.

बैठक में जिलाभर में हुए समीक्षाओं के तहत ये पाया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य हो इसके लिए सभी जिलों में धावा दल काम कर रहे हैं. पटना के छह जिलों में 225 धावा दल बने हैं. 19 जनवरी तक 29, 877 लोगों से 2257680 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं वाहनों के क्रम में अब तक 33, 68, 675 रुपये जुर्माना वसूला हया. 74 वाहनों को जब्त किया गया.

बिना धड़ के समंदर किनारे टहलती नजर आई टांगें, दुनियाभर में बनी चर्चा का विषय

आपको बता दें  16 जनवरी से खरमास खत्म होते ही शादी सीजन शुरु हो गई. ऐसे में विवाह और विवाह की तैयारियों को लेकर बाजारों में खूब भीड़ देखने को मिल रही है. लोग शादी की शॉपिंग के लिए बाजारों में निकल रहे हैं. इस दौरान कई लोगों  को मास्क लगाते हुए नहीं देखा जाता है. वहीं दो गज की दूरी का पालन भी लोग  भीड़भाड़ में नहीं करते हैं. इसलिए सावधानी और सतर्कता को देखते हुए प्रशासन ने मास्क पहनने की अनिवार्यता पर सख्ती दिखाई है.

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सावधानी ही बचाव है. इसके लिए लोगों को मास्क पहनना जरूरी है. शादी समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इसमें दूल्हा-दुल्हन से लेकर मेहमान बाराती सभी शामिल हैं.

Masik Shivratri 2022: क्यों मनाई जाती है मासिक शिवरात्रि, क्या है हर माह शिव पूजा का महत्व

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें