Mauni Amavasya 2022: मौनी अमावस्या आज, इस मुहूर्त तक निपटा लें स्नान-दान का काम

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 1st Feb 2022, 8:39 AM IST
  • सभी अमावस्या में माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है. इस दिन स्नान-दान कर पितरों का तर्पण किया जाता है. इससे पितृ तृप्त होकर प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. आइये जानते हैं आज कितने बजे कर ही किया जा सकता है अमावस्या स्नान और दान का मुहूर्त.
मौनी अमावस्या (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

शास्त्रों में माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या को काफी शुभ माना गया है. माघ महीने में पड़ने के कारण इसे माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या के नाम से भी जाता है. वैसे तो अमावस्या का दिन पितरों को समर्पित होता है. लेकिन मौनी अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में स्नान कर पितरों का तर्पण किया जाता है. इसलिए शनिदेव और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इससे आपको सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. मौनी अमावस्या पर मौन व्रत रखने की भी परंपरा है. इसलिए इसे मौनी अमावस्या कहा जाता है.

स्नान दान का शुभ मुहूर्त-

अमावस्या तिथि शुरू- सोमवार 31 जनवरी, दोपहर 2:18 बजे से

अमावस्या तिथि समाप्त- मंगलवार 1 फरवरी, सुबह 11:15 बजे

स्नान-दान का समय- मंगलवार 1 फरवरी, 11:15 तक

बता दें कि सोमवार दोपहर को ही अमावस्या तिथि लग गई थी. लेकिन उदयकाल होने के कारण स्नान दान और पितरों का तर्पण आज का समय शुभ माना जा रहा है.

Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर विद्यार्थी जरूर करें ये उपाय, पढ़ने में लगेगा मन

मौनी अमावस्या पर न करें ये-

1. आज मौन व्रत रखने की परंपरा है. लेकिन अगर आप व्रत नहीं भी रखते हैं फिर इस दिन किसी से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए. इसलिए आज बहस में न पड़ें.

2. अमावस्या की रात काली रात होती है. इसलिए इस दिन कब्रिस्तान या श्मशान घाट के पास नहीं घूमना चाहिए. इससे नकारात्मक शक्तियां प्रभावित होती है.

3. आज के दिन पति-पत्नी को ब्रह्माचार्य का पालन करना चाहिए.

4. अमावस्या के दिन पीपल पेड़ की पूजा जरूर करें. पेड़ के पास दीपक जलाएं और इसके चारों ओर परिक्रमा करें. लेकिन ध्यान रखें पेड़ को स्पर्श न करें.

5. आज मांस-मंदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं. हो सके तो आज तामसिक भोजन करने से भी बचें. 

Amavasya 2022: सोमवती और मौनी अमावस्या पर बन रहा ये शुभ संयोग, जानें समय, मुहूर्त और उपाय

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें