Somvar Puja: शिवजी की पूजा के साथ करें इस मंत्र का जाप, नौकरी-व्यापार में होगी तरक्की

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 8:12 AM IST
  • आज सोमवार को भगवान भोलेनाथ और पार्वती की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है. अगर भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न होंगे, तो निश्चित ही आपको मनचाहा वरदान मिलेगा. लेकिन पूजा के साथ ही आप शिव जी के इन मंत्रों का जाप जरूर करें.
सोमवार भगवान भोलेनाथ की पूजा

सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए खास माना जाता है. इस दिन घर से लेकर मंदिरों में भोलेनाथ की अराधना की जाती है. लेकिन सोमवार का दिन सिर्फ शिव की पूजा करने नहीं बल्कि उन्हें खुश करने के लिए भी खास माना जाता है. इसलिए इस दिन पूजा के साथ अगर आप इन मंत्र का जाप करेंगे तो भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे. आइये जानते हैं सोमवार पूजा के दौरान किन मंत्रों का करें जाप. 

महामृत्युंजय मंत्र-भोलेनथ को प्रसन्न करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप सबसे उत्तम माना जाता है. इस मंत्र के जाप से वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. साथ ही इस चमत्कारी मंत्र से कुंडली के सारे दोष दूर हो जाते हैं औऱ सारे बिगड़े काम फिर से बनने लगते हैं.

हर सोमवार भगवान शंकर होंगे खुश, ये 10 चीजें भोले बाबा को हैं बेहद प्रिय

महामृत्युंजय मंत्र--'ऊं त्रयम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात्।'

रूद्र गायत्री मंत्र-गायत्री मंत्र को सबसे शक्तशाली मंत्रो में से एक है. इसलिए सोमवार को इस मंत्र का जाप मन की शांति और ज्ञान का अपार प्रकाश आपको स्थिर मानसिकता प्रदान करता है.

'रूद्र गायत्री मंत्र- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात।।'

दारिद्र्य दहन स्तोत्रम- इस मंत्र के जाप से धन की प्राप्ति होती है. साथ ही ये मत्र बुराई, गरीबी और रोगों को दूर करता है. मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से घर में शांति बनी रहती है और सुख समृद्धि का वास होता है.

दारिद्र्य दहन स्तोत्रम- वशिष्ठेन कृतं स्तोत्रम सर्वरोग निवारणं, सर्वसंपर्काराम शीघ्रम पुत्रपौत्रादिवर्धनम।।

सोमवार को भोलेनाथ की पूजा करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, न करें ये गलतियां

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें