Viral video: बर्फीले तूफान से जिंदा बचकर निकला शख्स, ऐसे दी मौत को मात
- दुनिया में कुछ ऐसे भी जांबाज लोग हैं जो मौत को मात देकर जिंदगी की तरफ वापस लौट आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हा जहां एक आइस क्लाइंबर ने बर्फीले तूफान में अपनी जान बचा ली.
क्या आपने कभी मौत को अपनी आंखों से देखा है? मौत कैसी दिखती है और उसका चेहरा कैसा होता है ये आपको इस वीडियो में दिखाई देगा. बर्फीले पहाड़ पर एवलॉन्च का ये वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है जिसे एक आइस क्लाइंबर ने शूट किया है. जमीन से 400 फीट की दूरी पर बर्फ के पहाड़ पर चढ़ते हुए अचानक आए बर्फ के तूफान में फंसा ये शख्स कैसे अपनी जान बचाता है ये रोमांचक वीडियो इसकी तस्दीक करता है. वीडियो कोलोराडो का है और इस वीडियो में बर्फीले तूफान में फंसे शख्स का नाम है लीलैंड निस्की जो बड़ी मजबूती के साथ बर्फीले तूफान का सामना कर रहा है.
खून जमा देने वाले इस वीडियो में निस्की बर्फीले पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ दिखा दे रहा है. इस बीच अचानक निस्की के सामने बर्फीला तूफान आ जाता है. निस्की जिसका शरीर आधा लटका हुआ है वो बिना विचलित हुए अपनी बर्फ में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश करता है. निस्की उसके पास मौजूद लूट को बर्फ में भीतर तक घुसाने की कोशिश करता है ताकि पहाड़ पर लटकने के दौरान उसकी ग्रिप मजबूत बनी रहे.
निस्की ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अकेले पहाड़ पर चढ़ते हुए मैने जिंदगी की सबसे मुश्किल चढ़ाई की है. मैने अपनी पूरी ताकत झोंक दी ताकि इस बर्फीले तूफान में अपने टूल को मजबूती के साथ पकड़ा रह सकूं. निस्की के मुंह पर बर्फ के थपेड़े लग रहे थे लेकिन वो घबराए नहीं बल्कि मजबूती के साथ अपने टूल को पकड़कर लटके रहे. एक सैंकेड के लिए भी निस्की विचलित होते तो उनकी मौत निश्चित थी लेकिन निस्की ने बहादुरी के साथ बर्फीले तूफान का सामना किया. आप भी देंखें ये रोमांचक और हैरतंगेज वीडियो.
अन्य खबरें
गुरुवार, रविवार और एकादशी पर होती है विष्णुजी के साथ तुलसी पूजन, जानें पौराणिक कथा का महत्व
PAN Card Fraud: आपके पैन नंबर से तो नहीं हुआ फ्रॉड? ऐसे कर सकते हैं चेक
Viral Video: हाय चकाचक पर दुल्हन का चकाचक डांस इंटरनेट पर वायरल, देखता रह गया दूल्हा
Ekadashi 2022: कब है फाल्गुन विजया एकादशी, पूजा सफल बनाने के लिए करें ये 5 काम