Narak Chaturdashi 2021: शिव की कृपा के लिए नरक चतुर्दशी पर क्या करें यहां जानें

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 8:06 PM IST
  • नरक निवारण चतुर्दशी को धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल बुधवार यानी 10 फरवरी को पड़ रहा है. इस दिन विशेष विधान से भगवान शिव जी की पूजा की जाती है. इस दिन जो शिव की पूजा करते हैं उन्हें सिद्धियों की प्राप्ति होती है.
नरक चतुर्दशी पर करें ये उपाय

नरक निवारण चतुर्दशी को बेहद ही पवित्र दिन माना जाता है. साथ ही ये भी कहा जाता है कि इस दिन आसानी से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. इस दिन जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें शिवलिंग पर बेर जरूर चढ़ाना चाहिए. इतना ही नहीं व्रत के पारण के दौरान बेर खाना चाहिए. बेर के साथ-साथ आप तिल का अगर इस्तेमाल करते हैं तो और बेहतर होगा. इस दिन आप रुद्राभिषेक भी करवा सकते हैं. इसे बेहद ही प्रभावशाली पूजा होती है जिसका फल बहुत ही जल्दी प्राप्त होता है. 

शिव जी इस दिन प्रसन्न होकर सभी बाधाओं को दूर कर देते हैं और सुख-संपति प्रदान भी करते हैं. बता दें अगर आपके घर में किसी की शादी में कोई बाधा आ रही है तो आपको सुबह की पूजा में भगवान शिव और पार्वती का गठबंधन कलावा से कर देना चाहिए. उसके बाद माता पार्वती पर लाल चुनरी चढाएं. अगर ऐसा करते हैं तो इससे विवाह का प्रबल योग बनता है. 

अगर इस दिन आप भगवान शिव को सफेद वस्त्र या फिर जनेऊ अर्पित करते हैं तो लंबी आयु मिलती है, और कार्यक्षेत्र में भी सफलता प्राप्त होती है. अगर जल में चावल मिलाकर शिव लिंग पर अर्पित करते हैं तो धन संबंधित समस्याएं खत्म होती है. तो वहीं जल में देसी घी मिलाकर शिव जी को अर्पित करते हैं तो शारिरिक समस्याएं खत्म होती है. इस दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें