Navratri 2021: नवरात्रि के 9 दिनों के 9 शुभ रंग, ये ट्रडिशनल वेयर देंगे आपको एथनिक लुक
- नवरात्रि के हर दिन मां के प्रिय रंग के कपड़े पहनकर अगर आप मां भगवती की उपासना करते हैं तो मां बेहद खुश होती हैं.

इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी और 15 अक्टूबर 2021 को इसका समापन होगा. लोग पूरे तन मन से माता रानी को खुश करने में लगे हुए हैं.हर दिन अलग अलग रंग की मान्यता है. कहते हैं हर दिन मां के प्रिय रंग के कपड़े पहनकर अगर आप मां भगवती की उपासना करते हैं तो मां बेहद खुश होती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं 9 दिनों के 9 लकी कलर और कैसे एथिनिक वेयर आप इन नौ दिनों में कर सकती हैं कैरी.
पहले दिन पीला रंग है शुभ
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा होती है. इस दिन आप पीले रंग का वस्त्र धारण कर सकती हैं. माता रानी के पीला रंग अती प्रिय है. येलो कलर की साड़ी आप के ट्रेडिशनल लुक और पूजा दोनों के लिए पहन सकती हैं.
दूसरा दिन हरा रंग है शुभ
नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनकर मां की उपासना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस दिन आप ग्रीन लहरिया साड़ी, ग्रीन एंड रेड कॉम्बिनेशन का सूट या फिर ग्रीन शरारा सेट पहन सकती हैं.
तीसरे दिन ग्रे रंग पहनें
इस दिन क्या पहनें तो ग्रे कलर की साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. ये आपको फेस्टिव और एलिगेंट लुक देगी. इसके अलावा आप ग्रे कलर का प्लाजो कुर्ती सेट या फिर सूट भी कैरी कर सकती हैं.
तीसरे दिन ऑरेंज कलर
नवरात्रि के चौथे दिन मातारानी के स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा करने का प्रावधान है. माता को ऑरेज रंग प्रिय है. ऑरेंज के साथ कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन भी आपके लुक को निखारने के काम करेगा.
पांचवें दिन सफेद रंग है शुभ
मां स्कंदमाता की पूजा पांचवे दिन की जाती है. इस दिन मां को उनके भक्त सफेद रंग के कपड़ों में प्रिय लगते हैं. इसलिए इस दिन आप व्हाइट कलर के मिक्स एंड मैच कॉम्बिनेशन में साड़ी या फिर सूट पहन सकती हैं.
छठे दिन लाल रंग
मां कात्यायनी को लाल रंग बहुत भाता है इसलिए इस दिन रेड कलर पहनना शुभ माना जाता है. लाल साड़ी के साथ कई ऐस ट्रेडिशनल लुक आप ट्राई कर सकती हैं.
सातवें दिन पहनें नीला रंग
सातवें दिन मां कालरात्रि की भक्त उपासना करते हैं. इस दिन ब्लू कलर के कपड़े पहनकर मां की पूजा-अर्चना करना चाहिए.
8वें दिन गुलाबी रंग
नवरात्र के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप महागौरी पूजा की जाती है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है.
नौवें दिन पहनें जामुनी रंग
नवरात्रि के अंतिम दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.इस दिन अगर आप जामुनी रंग के कपड़े पहनती हैं तो शुभ माना जाता है.
अन्य खबरें
Navratri 2021: माता रानी को प्रसन्न करने के लिए चरणों में अर्पित करें ये फूल