पटना: पूजा पंडाल में इस बार दिखेगी थाईलैंड के याकोचीमा मंदिर की झलक, मूर्ति को लेकर भक्तों में उत्साह
- पटना के दुर्गा पूजा पंडालों में रौनक दिखनी शुरू हो गई है. इस बार पटना के मीठापुर गौरियामठ के पूजा पंडाल में थाईलैंड के याकोचीमा मंदिर की झलक देखने को मिलेगी. भक्त माता की मूर्ति को देखने को लिए भी उत्साहित हैं.

पटना. बिहार की राजधानी में पटना में दुर्गा पूजा की रौनक दिखने लगी है. पटना में पूजा पंडाल अब बनकर तैयार हो गए हैं. वहीं मीठापुर गौरियामठ के नजदीक कौशल्या अपार्मेंट के पास भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. यहां बीते 23 सालों से मां दुर्गा की पूजा हो रही है और हर साल पंडाल के साथ नया नया प्रयोग किया जाता है, जिस कारण यहां का पूजा पंडाल खास होता है औऱ दूर दूर से लोग पंडाल में दर्शन के लिए आते हैं. इस बार यहां थाइलैंड की प्रसिद्ध याकोचीमा मंदिर की झलक देखने को मिलेगी. पंडाल की ऊंचाई 35 फीच बताई जा रही है, जिसका निर्माण पटना के कुशल कलाकारों द्वारा किया गया है.
पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार कहते हैं , यहां पूजा का आयोजन धर्मेंद्र फ्रेंड्स क्लब के बैनर तले होता है. कोरोना महामारी के कारण इस बार पंडाल में मास्क के बिना एंट्री नहीं मिलेगी. साथ ही सोशल डिस्टेंशिंग का पालन भी किया जाएगा. पंडाल में एक ही फ्रेम में मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी , कार्तिक, गणेश और राक्षस का निर्माण होगा. मां दुर्गा की प्रतिमा 10 फीट की होगी. यहां के पूजा पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति को लेकर स्थानीय लोगों में खूब उत्साह होता है.
Navratri 2021: नवरात्रि में क्या खाएं और क्या नहीं, यहां जानें
पंडाल में क्या है खास- इस बार थाइलैंड के प्रसिद्ध याकोचीमा मंदिर की प्रतिकृति देखी जा सकेगी. पंडाल को 35 फीट ऊंचा बनाया जा है. मां दुर्गा की प्रमिता 10 फीट की होगी. साथ ही कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए कोरोना योद्धाओं की थीम पर लाइटिंग भी की गई है.
पंडाल में लगेगा टीकाकरण कैंप- पूजा पंडाल में कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था करने पर विचार हो रहा है. इसके लिए पूजा के दौरान तीन दिन का टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा, जिसमें वैक्सीन के फायदे बताने के लिए समाजसेवी और डॉक्टर उपलब्ध होंगे. साथ ही सेल्फी जोन भी बनाया जाएगा, जिसमे टीका लगाते हुए नर्स का कटआउट होगा. इन सबका उद्देश लोगों को कोरोना टीकारकण के लिए जागरुग करना है.
अन्य खबरें
Shardiya Navratri 2021: बिहार में इस जगह आजादी के पहले से हो रहा मां दुर्गा पूजा का आयोजन
Karwa Chauth 2021: जानें कब से हुई करवा चौथ की शुरुआत, जानें पौराणिक कथा