Navratri 2021: पटना के इस दुर्गा पूजा में शक्ति की देवी के साथ होती रही है शस्त्रों की भी पूजा
- हर साल नवमी के मौके पर आयोजित होने वाले शस्त्र पूजा में लोग अपने घरों में मौजूद शस्त्र को लेकर पहुंचते हैं.डिफेंस कॉलोनी में आयोजित दुर्गा पूजा हमेशा चर्चा में रही है.

डिफेंस कॉलोनी में आयोजित दुर्गा पूजा हमेशा से चर्चा में रही है. यहां हर साल शस्त्रों को भी पूजा होती है. शक्ति की देवी के सामने शस्त्र की पूजा कराने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. हर साल नवमी के मौके पर आयोजित होने वाले शस्त्र पूजा में लोग अपने घरों में मौजूद शस्त्र को लेकर पहुंचते हैं. इसके अलावा आयोजिक श्री दुर्गापूजा समिति नव युवक संघ दस लोगों को तलवार देकर पूजा में आमंत्रित करता है. समिति के अक्ष्यक्ष कृष्णा सिंह कहते हैं कि यहां होने वाले आयोजन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, राणा रंधीर अरुण सिंहा, नित्यानंद राय सहित कई राजनेता शामिल हो चुके हैं.
डिफेंस कॉलोनी में इस बार 40 फीट उंचा अयोध्या में प्रस्तावत राम मंदिर गुंबद की प्रतिकति का पंडाल तैयार किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल से आए कलाकार इमाम अंसारी गुंबद बना रहे हैं. श्री दुर्गापूजा समिति नव युवक संघ के बैनर तले 2000 से लगातार माता रानी की पूजा-अर्चना हो रहा है. हर साल की तरह इस साल भी मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती गणेश और कार्तिकेय के साथ राक्षस की प्रतीमा बन रही है. इसके निर्माण में पटना के कलाकार बबलू पंडित लगे हुए हैं. यहां कि मूर्ति पटना परंपरा पर आधारित है. जिसमें हर मूर्ति का अपना अलग फ्रेम होता है.
Shardiya Navratri 2021: डोली में सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, इस बार आठ दिन का होगा शारदीय नवरात्र
इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी और 15 अक्टूबर 2021 को इसका समापन होगा. 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र में माता के अलग अलग नौ रूपों की पूजा का विधान होता है.
अन्य खबरें
Navratri 2021: माता रानी को प्रसन्न करने के लिए चरणों में अर्पित करें ये फूल
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ बन रहे हैं ये विशेष योग, जानें पूजा शुभ मुहूर्त