पटना के खोजाइमली की दुर्गा पूजा गंगा जमुनी तहजीब का कराती है आभास, दर्शन भर से पूरी होती है मन्नतें

Priya Gupta, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 8:45 AM IST
  • पटना पश्चिम इलाके में फुलवारीशरीफ से सटे हुए खोजा इमली में इस बार भी पटनावासियों को गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिलेगी.
Navratri 2021

पटना: शहर में दुर्गा पूजा की तैयारियां कोरोना गाइडलाइन के आधार पर चल रही हैं. पटना पश्चिम इलाके में फुलवारीशरीफ से सटे हुए खोजा इमली में इस बार भी पटनावासियों को गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिलेगी. खगौल रोड स्थित चुहड़मल नगर के संजीवनी हुनुमान मंदिर के परिसर में बीते 32 सालों से दुर्गापूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्यारे लाल कहते हैं कि परिसर से सटी मजार है. यहां वर्षों से दो काम के लोग आपस में धार्मिक सौहार्द का शानदार परिचय देते हैं. बीते तीन दशकों में यह भावना कायम रही है.

छोटी मूर्ती का हो रहा निर्माण कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए इस बार मंदिर परिसर में छोटी मूर्ती का निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर के मूर्तिकार कमलेश पंडित हैं जबकि पंडाल का निर्माण अजय पासवान कर रहे हैं. इस बार कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पूजा समिति विशेष व्यवस्था करेगी. पंडाल में प्रवेश के पहले पूजा समिति के कार्यकर्ता के पहले पूजा समिति के कार्यकर्ता पीपीई किट पहनकर श्रद्धालुओं को सेनेटाइज्ड करेंगे.

Navratri 2021: नवरात्रि में बरसेगी माता रानी की कृपा, करें इन 108 नामों का जाप

साल में वैसे तो मुख्य तौर पर दो नवरात्रि मनाई जाती है. चैत्र मास में पड़ने वाले नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहते हैं और अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पड़ने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. दोनों ही नवरात्र के अपने अपने खास महत्व है. इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी और 15 अक्टूबर 2021 को इसका समापन होगा. 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र में माता के अलग अलग नौ रूपों की पूजा का विधान होता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें