नए डीएम चंद्रशेखर सिंह ने संभाला पदभार, पटना को जाममुक्त शहर बनाने का किया वायदा
- पटना के नए डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि लोगों को पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन की व्यवस्था दी जाएगी और योजनाओं की समीक्षा कर गड़बड़ियां दूर की जाएंगी.

पटना. नए साल के पहले दिन ही राजधानी पटना को नए डीएम चंद्रशेखर सिंह मिले हैं. उन्होंने पटना में अपना पदभार संभाल लिया है. पद ग्रहण करने के दौरान उन्होंने पटना को जाममुक्त शहर बनाने का वायदा किया है. इसके साथ ही लोगों को उन्होंने पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और गड़बड़ियां करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के लोगों तक योजनाओं के लाभ को पहुंचाना उनको प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा. इसके साथ ही पटना को साफ व स्वच्छ बनाने पर पूरा फोकस रहेगा ताकि लोगों को अच्छा वातावरण मिल सके. इससे पहले नए डीएम चंद्रशेखर सिंह के पदभार ग्रहण करने के दौरान समाहर्ता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज पटेल, एडीएम राजस्व श्रीवास्तव, ओएसडी सुभाष नारायण, सदर एसडीओ नितिन कुमार सिंह, डीपीआरओ प्रमोद कुमार, एसी सामान्य विनायक मिश्रा, एडीएम विधि व्यवस्था केके सिंह आदि मौजूद रहे. चंद्रशेखर सिंह को निवर्तमान डीएम कुमार रवि ने पदभार सौंपा.
पटना: कोरोना टीकाकरण कराने के लिए मतदाता पहचान पत्र के साथ मोबाइल नंबर जरुरी
नए डीएम को पदभार सौंपने से पहले कुमार रवि ने अपने पटना के डीएम के रूप में तीन साल के सफल कार्यकाल के पीछे अधिकारियों और कर्माचारियों का भरपूर योगदान और सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से वह कोरोना, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव जैसे कार्य सफलतापूर्वक कर सके. उन्होंने बताया कि अब उन्होंने सचिव बीसीडी और एमडी बीएसबीसीसी का पदभार संभाला है. उन्होंने अपने सफल कार्यकाल का श्रेय सभी सहयोगी अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान को दिया.
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी चांद हुई धीमी, सब्जी मंडी थोक भाव
पटना के सदर अस्पताल में सुविधाओं की कमी, प्रसव कराने आ रही महिलाओं को परेशानी
पटना: रिश्वत में 1 किलो पेड़ा मांग रहा था पुलिसवाला, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
पटना स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका, कांट्रेक्ट पर होगी 865 एएनएम की तैनाती