पटना एयरपोर्ट पर लगेगा नया नेवीगेशन और लेंडिंग सिस्टम, जानें क्या होगा फायदा

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 3:15 PM IST
  • पटना एयरपोर्ट को सुरक्षा के लिहाज से अपडेट करने के लिए तैयारियां चल रही हैं. 9.72 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट पर आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं. जिनसे पायलट को उड़ान के दौरान काफी मदद मिलेगी.
पटना एयरपोर्ट

पटना. पायलट को फ्लाइट लैंड करते समय कोई परेशानी ना हो इसके लिए पटना एयरपोर्ट पर नया नेवीगेशन और लैंडिंग सिस्टम लगाया जाएगा. इस सिस्टम पर 9.72 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इस सिस्टम का फायदा यह होगा कि एयरपोर्ट से 600 किलोमीटर दूरी से ही पायलट को नेवीगेशनल सिग्नल मिलना शुरू हो जाएगा और उसे एयरपोर्ट का रास्ता दिखाई देने लगेगा. इन नए उपकरणों के लगने से पायलट को लैंडिंग के दौरान काफी मदद मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि गत दिनों नए डीवीओआर लगाने और आइसोलेशन वे के निर्माण के लिए जगह चिन्हित की गई है. राज्य सरकार ने एयरपोर्ट की चारदीवारी के दक्षिण में स्थित 16.5 एकड़ जमीन में निर्माण की इजाजत दे दी है. नए डीवीओआर को लगाने का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा. इस पर 2.36 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं जबकि उपकरण करीब तीन करोड़ रुपए का होगा.

बिहार पुलिस में भर्ती होंगे अब ट्रांसजेंडर, गृह विभाग ने जारी किया शपथ पत्र

गौर हो कि पटना एयरपोर्ट पर नए सिस्टम लगाने के साथ ही पुराने सिस्टम आईएलएस को भी बदला जाना है और अगले महीने नया आईएलएस सिस्टम काम करना शुरू कर देगा. इस नए आईएलएस की कीमत चार करोड़ रुपए होगी. इसे इंस्टाल करने का खर्च 4.36 करोड़ रुपए के करीब आएगा. आपात्त स्थिति में विमानों की अलग से लैंडिंग के लिए पार्किंग और छानबीन के लिए एक पार्किंग बे का निर्माण पटना एयरपोर्ट पर इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें