नए साल 2022 में साथ देंगे आपके सितारे, जानें कौन सी राशि के लिए कैसा उपाय
- नया सास 2022 की शुरुआत हो चुकी है. नया साल आपके लिए कैसा रहेगा ये आपकी राशि पर निर्भर करता है. लेकिन अगर आपकी राशि में कोई परेशानी या समस्या वाली बात है तो इसके लिए आप अपनी राशि के अनुसार बताए गए इन उपाय को जरूर करें.

नए साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल में भाग्य और सुख-समृद्धि आपका कितना साथ देगी. ये आपकी राशि और राशिफल पर निर्भर करता है. लेकिन अगर किसी कारण आपका राशिफल अच्छा नहीं है या किसी कारण कुछ बाधाएं पैदा हो रही है. तो टेंशन ना लें. ज्योतिष के पास इन सभी समस्या का समाधान है. आज अपनी राशि के अनुसार बताए गए कुछ उपाय करेंगे तो आपका साल शुभ होगा. ये उपाय बेहद आसान हैं.
मेष (21 मार्च- 20 अप्रैल) उपाय-
सवा आठ रत्ती का लाजवर्त चांदी की अंगूठी में जड़वाकर दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में पहनें. रोज पूजा में दुर्गा चालीसा का पाठ करें. हर गुरुवार गाय को पांच केले या बेसन के लड्डू या बेसन की रोटी खिलाएं.
Horoscope 2022: नए साल में कैसे रहेंगे आपके सितारे, यहां देखें वार्षिक राशिफल
वृष (21 अप्रैल-20 मई) उपाय-
मंगलवार के दिन सूर्यास्त के बाद 'हनुमान चालीसा' का पाछ करें. बजरंगबली को गुड़ और भुने चने का भोग लगाएं. 'आदित्य ह्दय स्त्रोत' का रोजाना पाठ करें. तांबे में पानी, थोड़ा चावल, चीना या गुड़ और लाल चंदन का चूरा डालकर सूर्य को अर्पित करें.
मिथुन (21 मई-21जून) उपाय- स्नान के बाद रोजाना प्लेट में हल्दी गीला करके, उससे स्वास्तिक बनाएं और चावल, चीवी या गुड़ से पूजा कर 'ओम गं गणपतये नम:' मंत्र का जाप करें. इसके बाद पानी से प्लेट स्वास्तिक को धो दें. इस पानी को पेड़- पौधों की जड़ में डाल दें.
कर्क (22जून-23जुलाई) उपाय- शनिवार के दिन सरसों तेल में मुंह देखकर उसमें सात गुलगुले मीठे बनाकर सूर्यास्ट के बाद कुत्तों को खिलाए. इस तेल को अलग बर्तन में रखें. शनि की ढैय्या रहने तक इसी तेल में गुलगुले बनाकर खिलाते रहें. सोमवार को शिवजी की पूजा करें.
सिंह (24 जुलाई-22 अगस्त) उपाय- हर गुरुवार को सुबह गाय को केले या फिर बेसन के लड्डू खिलाएं. शनिवार को शाम में आटे के चारमुख वाले दीया में सरसों तेल डालकर जलाएं. इसमें थोड़ा काला तिल भी डाल दें.
कन्या (23 अगस्त-22 सितंबर) उपाय- सवा आठ रत्ती का लाजवर्त चांदी की अंगूठी में जड़वाकर दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली में पहने.
तुला (23 सितंबर-23 अक्टूबर) उपाय- रोज पूजा में दुर्गा चालीसा का पाठ करें. शनिवार के दिन सुर्यास्त के बाद कुत्तों को भोजन खिलाएं.
वृश्चिक (24 अक्टूबर-21 नवंबर) उपाय- सवा आठ रत्ती का लाजवर्त चांदी की दाहिनी हाथ की मध्यमा उंगली में पहनें और पूजा में दुर्गा चालीसा पढ़ें.
धनु (22 नवंबर-21 दिसंबर) उपाय- 21 ग्राम चांदी का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करें. रोज सुबह आदित्य ह्दयस्त्रोत का पाठ करें.
मकर (22 दिसंबर-19 जनवरी) उपाय- मंगलवार को सूर्यास्त के बाद हनुमान मंदिर में पूजा करें. पूजा में बेसन या बूंदी के चार लड्डू का भोग लगाएं.
कुंभ (20 जनवरी-18 फरवरी) उपाय- सोमवार को शिवजी का जलाभिषेक करें. गुरुवार के दिन गाय को तीन करें या बेसन लड्डू खिलाएं.
मीन (19 फरवरी-20 मार्च) उपाय- रोजाना शनि स्त्रोत का पाठ करें. ताबें के लोटे में पानी, थोड़ा चावल, चीनी और लाल चंदन का चूरा जालकर सूर्य को जल अर्पित करें.
नए साल 2022 में शनि बदलेंगे राशि, इन राशियों पर शुरू होगी ढैय्या और साढ़े साती
अन्य खबरें
Video: फ्लाइट में बारात हुई रवाना, बिहारी अंदाज में लोकगीत गाती नजर आईं महिलाएं
Happy New Year 2022 Songs: बॉलीवुड के इन टॉप गानों के साथ मनाएं नए साल का जश्न
बिना वर्कआउट और डाइट कम होगा वजन, डॉक्टर ने निकाला बेजोड़ तरीका
गजकेसरी योग से नया साल 2022 होगा खास, स्टूडेंड और व्यापारियों को मिलेगा लाभ