Nostradamus Predictions 2022: नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणियां, फटेगा परमाणु बम- तूफान से तबाही
- फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने सदियों पहले ‘लेस प्रोफेटीस’ नाम की एक किताब में दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं. कहा जाता है कि नास्त्रेदमस की 70 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं. 2021 में नास्त्रेदमस ने महामारी और तबाही जैसी भविष्यवाणी सच साबित हुई. साल 2022 में नास्त्रेदमस ने कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं. उन्होंने साल 2022 को लेकर की गई अपनी भविष्यवाणी में तबाही के संकेत दिए हैं.

Nostradamus Predictions 2022: सदियों पहले ऋषि मुनि पहले ही बता दिया करते थे कि आगे क्या होने वाला है. यह जानकर सभी हैरान रह जाते थे. लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी भविष्यवाणी लगभग सच होती है. आपको एक ऐसे ही भविष्यवक्ता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी ज्यादातर भविष्यवाणी सच होती है. उन्होंने करीब एक साल पहले कोरोना वायरस के कहर को लेकर भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई, दरअसल फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने सदियों पहले ‘लेस प्रोफेटीस’ नाम की एक किताब में दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं. कहा जाता है कि नास्त्रेदमस की 70 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं. इस किताब का पहला संस्करण 1555 में आया था. इस किताब में कुल 6338 भविष्यवाणियां बताई गई हैं, 2021 में महामारी और तबाही जैसी भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई. साल 2022 में नास्त्रेदमस ने कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं.
महंगाई होगी बेकाबू- नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के मुताबिक, 2022 में महंगाई बहुत बढ़ जाएगी और अमेरिकी डॉलर में तेजी आने से गिरावट आएगी. भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2022 में सोने, चांदी और बिटकॉइन को ही संपत्ति माना जाएगा. जिसमें लोग अधिक पैसा निवेश करेंगे.
पृथ्वी को विनाश कर देगा ऐस्टरॉइड- 2022 की भविष्यवाणी में नास्त्रेदमस ने बताया कि ऐस्टरॉइड की वजह से पृथ्वी को बहुत नुकसान पहुंचेगा. एक बड़ी चट्टान समुद्र में गिरेगी और इसके कारण से भयंकर लहरें उठेंगी, जो पृथ्वी को चारों तरफ से घेर लेंगी. समुद्र के पानी का स्तर बढ़ने से भारी क्षति पहुंच सकती है.
परमाणु बम फटेगा- भविष्यवाणी के अनुसार, अगले साल एक विनाशकारी परमाणु बम फट जाएगा और इसकी वजह से जलवायु परिवर्तन होगा. इस परमाणु बम के फटने की वजह से पृथ्वी की स्थिति में भी बदलाव आ सकता है.
दुनिया में अंधेरा छा जाएगा 3 दिनों तक- नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2022 तबाही और उसके बाद शांति लाएगा. इस शांति से पहले पूरी दुनिया में 72 घंटे का अंधेरा छा जाएगा. पतझड़ के समय पहाड़ों पर बर्फ गिर सकती है. कई देशों के युद्ध शुरू होते ही खत्म हो जाएंगे. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2022 में ऐसी प्राकृतिक घटना घटेगी जो इसे खत्म कर देगी.
फ्रांस में आएगा बड़ा तूफान- नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक ,साल 2022 में फ्रांस में एक बड़ा तूफान आएगा. इसकी वजह दुनिया के कई हिस्सों में भीषण आग, सूखा और बाढ़ की स्थिति देखने को मिल सकती है. भविष्यवाणी के अनुसार 2022 में विश्वव्यापी भुखमरी फैलेगी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मानव जाति पर होगी घातक- नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में बताया गया कि 2022 में पर्सनल कंप्यूटर का ब्रेन मनुष्यों पर नियंत्रण करने में सक्षम होगा. बताया जा रहा है कि अगला साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव इंटरफेस वाले कंप्यूटर का होगा. साथ ही रोबोट मानव जाति को नष्ट कर देंगे.
भूमध्य सागर में होगा बड़ा धमाका- भविष्यवाणी के मुताबिक, मेनोर्का द्वीप के पास, भूमध्य सागर में मिसाइल के परीक्षण के दौरान एक बड़े विस्फोट की आशंका है.
अन्य खबरें
Viral Video: क्या हुआ जब सामने खड़े हो गए तीन किंग कोबरा सांप, दिल थामकर देखें ये वीडियो
Merry Christmas 2021: हर साल 25 दिसंबर को क्यों मनाते हैं क्रिसमस, ये है इतिहास
शुक्रवार को इस विधि से करें पूजा, मां लक्ष्मी की कृपा से घर की दरिद्रता होगी दूर
Viral Video: मार्केट में आया मोमो पराठा, लोग बोले- हे ईश्वर रहम कर