पटना: खरना व्रत पर छठी मैया को लगाया जा रहा दूध से बने रसिया का भोग

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Nov 2020, 4:22 PM IST
  • छठ पर्व पर दूसरे दिन खरना व्रत रख छठी मैया को भोग लगाया जाएगा. इससे पहले बुधवार को नहाय खाय का दिन था और अब शुक्रवार को डूबते हुए सूर्य और शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
छठ पूजा के दूसरे दिन घाट खरना पर पूजा करती हुए महिलाएं. 

पटना. छठ महापर्व का दूसरा दिन आज धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. आज खरना व्रत को लेकर व्रतियों में काफी उत्साह है. व्रतियों की ओर से छठी मैया को गुड़, अरवा चावल, और दूध से बने रसिया का भोग लगाया जा रहा है. खरना के दिन ही छठी मैया का आह्वान कर एकांत में भोग लगाया जाता है. मान्‍यता है कि छठी मैया एकांत व शांत स्‍थान पर ही भोग ग्रहण करती हैं. छठ पर्व को लेकर राज्‍यपाल फागू चौहान और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों की ओर से लोगों को बधाई दी गई है.

आज महापर्व के दूसरे दिन गुरुवार को खरना व्रत मनाया जा रहा है. इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास कर पान व सुपारी हाथ में लेकर स्नान करते हैं. माहिरों के मुताबिक खरना अंत:करण को शुद्ध करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन छठवर्ती दिन भर उपवास करते हैं तथा पान व सुपारी हाथ में लेकर स्नान किया जाता है. व्रतियों की ओर से इस दिन दूध से रसिया, गुड़ और अरवा चावल बनाए जाते हैं, जिसका शाम के समय छठी मैया को भोग लगाया जाता है.

हेल्थ एक्सपर्ट की वॉर्निंग- कोरोना से बचना है तो नदी, तालाब में नहीं लगाएं डुबकी

इसके बाद शुक्रवार शाम को डूबते हुए सूर्य और शनिवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण काल में पहली बार छठ व्रत मनाया जा रहा है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम उपाय किए गए हैं. हेल्थ टीमों और पुलिस टीमों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है. इसके लिए दोनों विभागों की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं और 24 घंटे टीमें अलर्ट पर हैं. बुधवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्‍था की डुबकी लगाई तथा प्रसाद बनाने के लिए गंगा जल घर ले गए। बुधवार को छठ व्रतियों ने पूजा कर कद्दू-भात का भोग लगाया तथा प्रसाद ग्रहण किया।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें