पटना आज का राशिफल 12 अगस्त: कन्या राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान
- सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, पटना आज का राशिफल 12 अगस्त, 2020.
_(2)_(2)_1597145712303_1597145730123.jpg)
व्यक्ति के जीवन में जन्मकुंडली का गहरा असर पड़ता है. राशिफल से इंसान को निकट भविष्य का आभास हो जाता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, पटना आज का राशिफल 12 अगस्त, 2020.
मेष
शुभ समाचार प्राप्त होंगे. मान बढ़ेगा. धनार्जन होगा. थकान रहेगी. रचनात्मक कार्य में मन लगेगा. अपना व्यवहार संयमित रखकर काम करें. मित्रों की मदद से समस्या का समाधान हो सकेगा. समय का सदुपयोग होगा. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है.
वृष
प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. सुख के साधन जुटेंगे. शत्रु परास्त होंगे. सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी. आर्थिक योजनाओं में धन का निवेश हो सकता है. पड़ोसियों से किसी बात पर मतभेद की संभावना है.
मिथुन
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी. धनार्जन होगा. प्रसन्नता रहेगी. यश, प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं. मनोरंजन के अवसर उपलब्ध होंगे. अनसोचे कामों में हाथ नहीं डालें. कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
कर्क
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. जोखिम न लें. झंझटों में न पड़ें. आय में कमी होगी. व्यापार में लाभ होने के योग हैं. धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी. परिवार में किसी से विवाद हो सकता है. अपनी स्थिति, योग्यता के अनुरूप कार्य करें.
सिंह
नए अनुबंध हो सकते हैं. व्यवसाय ठीक चलेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्यसिद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. पारिवारिक तनाव से मन परेशान रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लाभ में कमी आ सकती है. उचित मार्गदर्शन लेना जरूरी होगा. प्रमाद न करें.
कन्या
पुराना रोग उभर सकता है. बेचैनी रहेगी. प्रयास सफल रहेंगे. योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. व्यापारिक गोपनीयता भंग न करें. पूंजी निवेश लाभकारी रहेगा. व्यापार की चिंता रहेगी. आपसी विचार-विमर्श लाभप्रद रहेगा. आशानुरूप स्थिति बनेगी.
तुला
बेरोजगारी दूर होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी. राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों में सफलता की संभावना है. व्यापार में मनोनुकूल लाभ होने के योग हैं.
वृश्चिक
फालतू खर्च होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. पुराना रोग उभर सकता है. कुसंगति से हानि होगी. अनसोचे कार्य होंगे. दांपत्य जीवन में मनमुटाव हो सकता है. पारिवारिक समस्याएँ सूझबूझ से निपटाएँ. कार्य में सहयोग मिलेगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
धनु
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है. विवाद न करें. दु:खद समाचार मिल सकता है. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. शत्रु से सतर्क रहें. काम के प्रति लापरवाही न करें, किसी बात पर मतभेद की संभावना है.
मकर
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें. कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न बाधाओं से मन अशांत रहेगा. स्वार्थ एवं भोग की प्रवृत्ति के कारण अधिक प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं कर पाएँगे.
कुंभ
धनागम होगा. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. रोजगार मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. जल्दबाजी न करें. नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति के योग हैं. स्वाध्याय के महत्व को समझें. संतान को अपने कार्यों में सफलता मिल सकेगी.
मीन
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कानूनी अड़चन दूर होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. थकान रहेगी. पिता का स्वास्थ्य संतोष देगा. अहंकार के भाव मन में न आने दें. व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा. आर्थिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी. परिवार की चिंता रहेगी.

अन्य खबरें
पटना आज का राशिफल 11 अगस्त: वृष राशि के कारोबारियों को होगा बंपर लाभ
पटना आज का राशिफल 10 अगस्त: कर्क राशि के लोग पैसों के लेन-देन में रहें सावधान
कोरोना वायरस का हाहाकार, रविवार को पटना में 850 नए पॉजिटिव केस
पटना आज का राशिफल 9 अगस्त: कर्क राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान