पटना आज का राशिफल 24 अगस्त: कुंभ राशि के लोग पैसों के लेनदेन में रहें सावधान

Smart News Team, Last updated: Sun, 23rd Aug 2020, 9:44 PM IST
  • सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, पटना आज का राशिफल 24 अगस्त, 2020. 
पटना आज का राशिफल 24 अगस्त

व्यक्ति के जीवन में जन्मकुंडली का गहरा असर पड़ता है. राशिफल से इंसान को निकट भविष्य का आभास हो जाता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, पटना आज का राशिफल 24 अगस्त, 2020.

मेष

मेहमानों का आवागमन होगा. व्यय होगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे. बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. व्यर्थ समय नष्ट न करें. रुका पैसा मिलेगा.

वृष

मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा. दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है. नई योजनाओं का सूत्रपात होने के योग हैं. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. व्यर्थ संदेह न करें.

मिथुन

बुरी खबर मिल सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. भागदौड़ रहेगी. आय में कमी होगी. किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी. राज्यपक्ष से लाभ होगा. अपने काम से काम रखें. दांपत्य सुख प्राप्त होगा.

कर्क

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी. नए कार्यों से जुड़ने का योग बनेगा. पारिवारिक जीवन सुखद नहीं रहेगा. पूजा-पाठ में मन लगेगा. इच्छित लाभ होगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा हो सकती है.

सिंह

बेरोजगारी दूर होगी. विवाद न करें. संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है. आय बढ़ेगी. मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा. मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे. अनायास धन लाभ के योग हैं. व्यापार में वांछित उन्नति होगी.

कन्या

जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. बेचैनी रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे. विवादों से दूर रहना चाहिए. पिता से व्यापार में सहयोग मिल सकेगा. सरकारी मसले सुलझेंगे. सकारात्मक सोच बनेगी.

तुला

चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा. प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है. कार्य में विलंब के भी योग हैं. आर्थिक हानि हो सकती है. पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा.

वृश्चिक

कानूनी अड़चन दूर होगी. अध्यात्म में रुचि रहेगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें. कार्य का विस्तार होगा. दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. विलासिता के प्रति रुझान बढ़ेगा.

धनु

कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा. योजना फलीभूत होगी. नए अनुबंध होंगे. कष्ट होगा. पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी. कार्य में नवीनता के भी योग हैं. संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

मकर

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. डूबी हुई रकम प्राप्त होगी. आय में वृद्धि होगी. प्रमाद न करें. आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नाता रहेगी. परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएँगे. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें.

कुंभ

शत्रु सक्रिय रहेंगे. कुसंगति से हानि होगी. व्ययवृद्धि होगी. लेन-देन में सावधानी रखें, जोखिम न लें. किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा. संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा. लापरवाही से काम न करें.

मीन

नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी. पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. आय से अधिक व्यय न करें. परोपकार में रुचि बढ़ेगी.

.
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें