पटना आज का राशिफल 7 अगस्त: मिथुन राशि के लोग आज वाणी का रखें ध्यान
- जानिए सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, पटना आज का राशिफल 7 अगस्त, 2020.

जन्मकुंडली का व्यक्ति के जीवन में गहरा असर पड़ता है. राशिफल से इंसान को निकट भविष्य का आभास हो जाता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, पटना आज का राशिफल 7 अगस्त, 2020.
मेष
आज का दिन अनुकूल रहेगा. कार्यस्थल पर सुधार होगा. योजना फलीभूत होगी. पूछ-परख रहेगी. निवेश लाभदायक रहेगा. सामाजिक कार्य करेंगे. पत्नी से आश्वासन मिलेगा. आपकी मिलनसारिता एवं धैर्य आपको परिवार एवं समाज में आदर-सम्मान दिलाएँगे. आय से अधिक व्यय न करें.
वृष
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. प्रसन्नता बनी रहेगी. अधिकारी सहयोग करेंगे. व्यापार के विस्तार हेतु प्रयास अधिक करना होंगे. शुभ कार्यों पर व्यय होगा. दूसरों के काम में हस्तक्षेप नहीं करें.
मिथुन
आकस्मिक खर्च अधिक होंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. कुसंगति से बचें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. वाणी संयम रखते हुए कार्य करें. आजीविका के क्षेत्र में प्रगति के योग हैं. व्यापार, नौकरी में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. यात्रा न करें.
कर्क
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. भाग्योन्नति होगी. प्रमाद न करें. पराक्रम क्षमता के कारण आपको यश की प्राप्ति होगी. मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहने से कार्यक्षमता बढ़ेगी. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.
सिंह
आगंतुकों पर व्यय होगा. अच्छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. मान बढ़ेगा. धनार्जन होगा. थकान रहेगी. आजीविका में परिवर्तन अथवा नवीन अवसर प्राप्त हो सकेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन सुखद. आडंबरों से दूर रहें.
कन्या
रुके कार्य पूर्ण होंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. दिन अनुकूल रहेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. निवेश शुभ रहेगा. प्रमाद न करें. प्रसन्नता व आशाजनक वातावरण के कारण प्रयास सार्थक होंगे. भेंट-उपहार आदि की प्राप्ति संभव है. अर्थ संबंधी सुख मिलेगा.
तुला
पुराना रोग उभर सकता है. नकारात्मकता रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. झंजटों में न पड़ें. धैर्य रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. जोखिम के कार्यों से दूर रहना चाहिए. दिन मिश्र फलदायी रहेगा. आर्थिक तंगी होगी. व्यय बढ़ेंगे. संतान के व्यवहार से दुःख होगा.
वृश्चिक
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल व पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. सही निर्णय ले पाएँगे. मित्रों से मदद प्राप्त होगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. पूर्व में किए गए कार्यों के शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. वाहन सावधानी से चलाएँ.
धनु
परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रमाद न करें. ईश्वर पर आस्था बढ़ेगी. साहस, पराक्रम में वृद्धि होगी. व्यापार में नए प्रस्तावों से लाभ की संभावना है. शीत संबंधी विकार हो सकते हैं.
मकर
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएँगे. कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएँ रखें. मित्रों में वर्चस्व बढ़ेगा. आजीविका में नए प्रस्ताव मिलेंगे.
कुंभ
जोखिम उठाने व जल्दबाजी से बचें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. पुराना रोग उभर सकता है, धैर्य रखें. निजीजनों में असंतोष का वातावरण रहेगा. भूमि-आवास की समस्याओं में वृद्धि होगी. आर्थिक चिंता रहेगी. व्यापार-व्यवसाय सामान्य चलेगा.
मीन
दिन अनुकूल रहेगा. तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. राजकीय सहयोग मिलेगा. विवाद को बढ़ावा न दें.

अन्य खबरें
पटना आज का राशिफल 6 अगस्त: सिंह राशि के लोगों को होगा बंपर लाभ
पटना: सुशांत सिंह केस में कंगना के बाद अब भागलपुर की नेहा शर्मा ने मांगा न्याय
राम मंदिर भूमि पूजन के दिन 1 लाख लड्डओं का वितरण करेगा पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट
पटना आज का राशिफल 4 अगस्त: धनु राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान