पटना ऑर्ट कॉलेज ने मनाया 82वां स्थापना दिवस, स्टूडेंट्स ने लगाई प्रदर्शनी

Smart News Team, Last updated: Tue, 26th Jan 2021, 12:40 PM IST
  • समाज के विभिन्न विषयों से संबंधित पटना ऑर्ट कॉलेज के स्थापना दिवस पर स्टूडेंट्स ने कला प्रदर्शनी लगाई. पटना विवि के कुलपति गिरिश कुमार चौधरी ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया
फाइल फोटो

पटना. पटना ऑर्ट कॉलेज में 82वें स्थापना दिवस पर स्टूडेंट्स ने कला प्रदर्शनी लगाई. उन्होंने चित्रकला, कोलॉज, रेखांकन, मूर्तिकला, फोटोग्राफी के जरिए समाज के विभिन्न विषयों को अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किया. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति, ने स्टूडेंट्स की कलाकृतियों को देखा और उनको प्रोत्साहित किया. उनके साथ प्रो. वीसी प्रो. अजय कुमार सिंह और प्राचार्य अजय कुमार पांडेय भी मौजूद रहे. सभी ने स्टूडेंट्स को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा.

प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स ने परफॉर्मिंग आर्ट के जरिए दिखाया कि कैसे बिना हेलमेट के मोबाइल से बात करते सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. एक अन्य छात्र ने अपनी कलाकृति में किसानों की वर्तमान स्थिति को प्रदर्शित करने की कोशिश की. इसमें दिखाया गया कि किसानों को किस तरह उनके अनाज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है.

स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कुलपति प्रो. गिरीश चौधरी ने उन्हें बढ़ चढ़कर योगदान देने के लिए कहा. कला के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी. आर्ट कॉलेज के स्टूडेंट्स को इस प्रदर्शनी के दौरान यूनिवर्सिटी की ओर से आए अन्य मुख्य मेहमानों ने भी प्रोत्साहन दिया. पटना ऑर्ट कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार पांडेय ने कहा कि स्टूडेंट्स ने बहुत कम समय में प्रदर्शनी में अपने हुनर को प्रदर्शित करने की कोशिश की है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें