लोगों के फीडबैक पर निर्भर होगी पटना की स्वच्छता रैंकिंग, सवालों की लिस्ट तैयार

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 7:17 PM IST
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शहरवासियों से शहर की स्वच्छता पर राय मांगी जा रही है. स्वच्छचा रैंकिंग में सुधार को लेकर ही निगम की ओर से वन ड्रीम पटना क्लीन अभियान चलाया जा रहा है
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 (फाइल फोटो)

पटना. राजधानी की स्वच्छता रैंकिंग के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत लोगों से मांगी जा रही फीडबैक के ऊपर निर्भर करेगी. देशभर के शहरवासियों से उनके शहर की स्वच्छता के स्तर पर राय मांगी जा रही है. इसके लिए सवालों की लिस्ट तैयार की गई है. राजधानी के लोगों को इन्हीं सवालों के जवाब शहर की स्वच्छता के स्तर को लेकर फीडबैक के तौर पर देने हैं. जिसके बाद उनके फोन पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा. इस पासवर्ड को फीडबैक फार्म में डालने पर प्रक्रिया पूरी होगी.

गौर हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत एप या पोर्टल के माध्यम से आम लोग अपनी राय दे सकते हैं और गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड किया जा सकता है. www.swachhsurvekshan2021.org/citizenfeedback पोर्टल पर क्लिक कर लोग अपना नाम, फोन नंबर भरकर फीडबैक के सवालों के जवाब दे सकते हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत देशभर के नगर निकायों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों पर कुल 6000 अंकों में होगा. इसमें 600 अंक आम लोगों की राय और 450 अंक स्वच्छता में आम लोगों के सहयोग पर निर्भर करते हैं. 

पटना समेत बिहार के 3 शहरों में आज से होगा कोरोना वैक्सीन ड्राई टेस्ट

राजधानी में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम द्वारा विभिन्न संगठनों से मिलकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. जिनमें वन ड्रीम पटना क्लीन अभियान भी शामिल है. निगम प्रशासन ने स्वच्छा सर्वेक्षण को लेकर सिटीजन फीडबैक अभियान में लोगों से बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील की है. पटना निगम की ओर से सफाई को लेकर आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. पटना निगम का कहना है कि आम जनता के सहयोग के बिना शहर स्वच्छ बनाने का सपना पूरा नहीं किया जा सकता.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें