पटना कोरोना अपडेट: राजधानी में मिले सर्वाधिक 220 नए कोरोना मरीज, बिहार में 1667
- स्वास्थ्य विभाग के मंगलवार को जारी आकंड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना के 1667 नए केस सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज राजधानी पटना से मिले. पटना में 220 नए केस सामने आए. इसके अलावा सौ से ज्यादा नए केस अररिया और पूर्णिया में भी मिले.

पटना. बिहार में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में कोरोना के 1667 नए केस सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा खराब हालत पटना की है. पूरे बिहार में सबसे ज्यादा केस पटना से ही सामने आ रहे हैं. कोरोना के नए केसों में पटना से 212 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. नए केसों के बाद अब बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,50,694 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पटना में अब तक कोरोना के 3,696 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 1,951 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं और कोरोना से 28 लोगों की मौत हो चुकी है. पटना में कोरोना के 1,773 केस एक्टिव हैं. जो हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं.
पटना में दिनदहाड़े सिविल कोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा केस पटना से मिले हैं. इसके अलावा अररिया और पूर्णिया में भी सौ से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. अररिया में 120 और पूर्णिया में 129 नए संक्रमितों की पहचान की गई है.
सिपाही 14 साल बाद हाईकोर्ट में जीत गया, अब सिस्टम से हार कर सुसाइड की धमकी
इसके अलावा बिहार के कुछ जिलों में 50 और 100 के बीच कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें भागलपुर में 98, पूर्वी चंपारण में 68, गोपालगंज में 57, मधेपुरा में 53, मुजफ्फरपुर में 66 और पश्चिमी चंपारण में 62 नए केस सामने आए. इसके अलावा बिहार के कुछ जिले ऐसे हैं जहां 50 से कम कोरोना के नए केस मिले.
अन्य खबरें
Bihar STET: परीक्षा कल से शुरू, कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार केंद्र पर प्रवेश
पटना में 241 नए कोरोना मरीज, अभी तक 177 मौत, बिहार में टोटल डेढ़ लाख के पास
पटना आज का राशिफल 8 सितंबर: मिथुन राशि के लोग लेनदेन में रहें सावधान
पटना आज का राशिफल 7 सितंबर: कर्क राशि के लोगों को होगा कारोबार में होगा लाभ