पटना: कोरोना संक्रमण का तेजी से बढ़ रहा है ग्राफ,154 पहुंचा मौत का आंकड़ा

Smart News Team, Last updated: Sat, 29th Aug 2020, 11:45 AM IST
  • पटना में कोरोना का प्रकोप कम नही हो रहा है. राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 20 हजार के पार हो चुकी है,जिसमें 2 हजार से भी ज्यादा एक्टिव मामले हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना: पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल संख्या 20317 पहुंच गई है. जिसमें से 17769 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. इसकी के साथ बिहार में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या   1,30,848 पहुंच चुकी है जिसमें से 674 कोरोना मरीजों की मौत हो हो गई है जबकि कुल 1,12,445 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक पटना मे कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.राजधानी में 2394 कोरोना के एक्टिव मामले हैं जबकि 154 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. 

पटना में कोरोना का प्रकोप नहीं थमा, मिले 100 से अधिक कोविड केस

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों की बात करें तो अन्य जिलों में अररिया में 2761, अरवल में 1253, औरंगाबाद में 2572, बांका में 1575, बेगूसराय में 5169, भागलपुर में 5237, भोजपुर में 3407, बक्सर में 2857, दरभंगा में 2206, गया में 4483, गोपालगंज में 2517, जमुई में 1483, जहानाबाद में 2251,कैमूर में 1244, कटिहार में 4455, खगड़िया में 2214, किशनगंज में 1999, लखीसराय में 1724 मधेपुरा में 1959, मधुबनी में 4259, मुंगेर में 2310, मुजफ्फरपुर में 5696, नालंदा में 4474, नवादा में 2102, पश्चिम चंपारण में 3375,पूर्वी चंपारण में 4844 पूर्णिया में 3788 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें