कोरोना वायरस का हाहाकार, रविवार को पटना में 850 नए पॉजिटिव केस
- बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का हाहाकार लगातार जारी है. रविवार को 850 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.

पटना. राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कोहराम लगातार जारी है. राजधानी में रविवार को 850 नए मामलों की पुष्टि की गई. पिछले कुछ दिनों में आने वाला यह सबसे आंकड़ा भी मान सकते हैं. पटना के साथ पूरे बिहार का हाल भी बेहाल है. रविवार को राज्य में 3 हजार 934 नए कोविड-19 केस सामने आए. बिहार में हर रोज आने वाले केस अब डरावने होते जा रहे हैं.
रविवार को बिहार के 14 जिलों में ये मामले सामने आए जिनमें सबसे ज्यादा 850 मामले पटना से रहे. वहीं बेगूसराय में 244, भोजपुर में 109, पूर्वी चंपारण में 162, गोपालगंज में 115, रोहतास में 131, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 146, कटिहार में 177, मुजफ्फरपुर में 128, नालंदा में 103, सारण में 160, वैशाली में 132 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान की गई.
पटना: SI के चेहरे पर मिर्ची स्प्रे छिड़ककर भागे दो अपराधी, एसआई अस्पताल में भर्ती
वहीं अररिया में 94, अरवल में 27, बांका में 41, भागलपुर में 97, बक्सर में 65, दरभंगा में 59, गया में 83, जमुई में 55, जहानाबाद में 32, कैमूर में 45, खगड़िया में 25, नवादा में 18, पूर्णिया में 76, शेखपुरा में 70, किशनगंज में 49, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 48, मधुबनी में 89, मुंगेर में 93, शिवहर में 21, सीतामढ़ी में 36, सीवान में 51, सुपौल में 47 नए कोविड-19 पॉजिटिवों की पहचान की गई है.
अन्य खबरें
पटना आज का राशिफल 9 अगस्त: कर्क राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान
पटना आज का राशिफल 8 अगस्त: मेष राशि वाले बना सकते हैं कोई योजना
पटना आज का राशिफल 7 अगस्त: मिथुन राशि के लोग आज वाणी का रखें ध्यान
पटना आज का राशिफल 6 अगस्त: सिंह राशि के लोगों को होगा बंपर लाभ