कोरोना का कोहराम, पटना में शनिवार को नए 497 केस, बिहार में 1 लाख के पार
- राजधानी पटना में 497 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसी के साथ पूरे बिहार में कोराना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है.

पटना. राजधानी पटना में कोरोना वायरस का हाहाकार जारी है. शनिवार को 497 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टी हुई है जबकि पूरे बिहार में 3 हजार 536 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है. शनिवार 15 अगस्त को बिहार के तेरह जिलों में सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं.
शुक्रवार को राजधानी पटना सहित 13 जिलों में कोरोना के एक सौ से अधिक नए संक्रमितों की पहचान की गई. पटना में सबसे अधिक 497 संक्रमित लोग मिले. वहीं अन्य जिलों जैसे बेगूसराय में 139, पूर्वी चंपारण में 157, गया में 138, कटिहार में 151, मधेपुरा में 122, मधुबनी में 187, मुजफ्फरपुर में 166, पूर्णिया में 152, सहरसा में 115, सारण में 100, सीतामढ़ी में 138 और पश्चिमी चंपारण में 141 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टी की गई.
पटना: बिहार चुनाव पर चिराग पासवान की बैठक, बोले- लोजपा के लिए बिहारी फर्स्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार इन जिलों के अतिरिक्त अररिया में 72, अरवल में 20, औरंगाबाद में 62, भागलपुर में 54, भोजपुर में 71, बक्सर में 85, दरभंगा में 69, गोपालगंज में 46, जमुई में 9, जहानाबाद में 89, कैमूर में 43, खगड़िया में 45, किशनगंज में 40, लखीसराय में 40, मुंगेर में 56, नालंदा में 71, नवादा में 38, रोहतास में 73, समस्तीपुर में 52, शेखपुरा में 66, शिवहर में 12, सीवान में 64, सुपौल में 69 और वैशाली में 51 नए संक्रमितों की पहचान की गई.
अन्य खबरें
पटना में कोरोना का कहर, 487 नए पॉजिटिव केस, कुल मामले 15 हजार पार
पटना आज का राशिफल 15 अगस्त: कन्या राशि वालों को होगा रुका हुआ धन प्राप्त
पटना आज का राशिफल 14 अगस्त: सिंह राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान
पटना में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, नए 558 पॉजिटिव केस, कुल मामले 15 हजार के पास