पटना में कोरोना का कहर जारी, 48 नए पॉजिटिव केस, जानें बिहार का हाल
- राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार दोपहर तक जिले में 48 लोगों कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

पटना. बिहार में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार दोपहर तक राज्य में कोविड-19 के 231 नए मामलों की पहचान की गई। जिसके बाद सूबे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 914 हो गई है। वहीं राजधानी पटना में भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा। पटना में 48 नए कोरोनो पॉजिटिव मामलों की पहचान हुई है। सबसे ज्यादा संक्रमित नौबतपुर एस के पूरी, बोरिंग रोड, पटना सिटी, कंकड़बाग पालीगंज के मिले हैं।
जानिए बिहार के अन्य जिलों का हाल
बिहार में शुक्रवार दोपहर तक 23 जिलों में 231 नए मामले मिले हैं। राजधानी पटना में 48, मुजफ्फरपुर में 32, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 16, पूर्वी चंपारण में 14, गया में 7, औरंगाबाद में 8, जमुई में 2, कैमूर में 1 और किशनगंज में 1 नया केस सामने आया है।
पटना न्यूज: आज से PMCH और RMRI अस्पताल में कोरोना की जांच नहीं, जानें वजह
वहीं बिहार के लखीसराय में 2, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 3, मुंगेर में 6, नालंदा में 9, पूर्णिया में 7, रोहतास में 3, सहरसा में 15, शेखपुरा में 1, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 2, सीवान में 19 और पश्चिमी चंपारण में 17 कोरोना वायरस के नए संक्रमित मिले हैं।
अन्य खबरें
पटना आज का राशिफल 3 जुलाई: वृष राशि को धन लाभ, जानें अन्य राशियों का हाल
ठनका गिरने से पटना में 6 मरे, बिहार भर में व्रजपात से 26 की मौत
बिहार का वह मशहूर मंदिर, जहां शिवलिंग रूप में हैं भगवान शिव के साथ मां पार्वती
यही है सुशासन? राजधानी पटना में सुपौल जा रही मां-बेटी को रास्ते से किया अगवा