पटना में कोरोना का प्रकोप, मिले 367 कोविड मरीज, जानें बिहार का हाल

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th Aug 2020, 3:19 PM IST
  • पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को 367 कोविड मरीजों की पहचान की गई. जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 15 हजार से ज्यादा हो गई है.
बिहार में गुरुवार को 2451 कोविड मरीजों की पहचान की गई.

बिहार में गुरूवार को 2451 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी पटना में 367 कोविड मरीजों की पहचान की गई. पटना में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण की कड़ी को रोकने के लिए 6 अगस्त तक लॉकडाउन भी बढ़ा दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण तेज हो रहा है. गुरुवार को पटना समेत तीन अन्य जिलों में सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें मधुबनी में 141, कटिहार में 102 और मुजफ्फरपुर में 174 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि बिहार में लॉकडाउन के बाद भी लोग लापरवाही से बाहर निकलते रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण तेज हो रहा है.   

RJD को बड़ा झटका, लालू के समधी चंद्रिका राय समेत 3 विधायक जेडीयू में शामिल

विभाग के अनुसार ररिया में 41, अरवल में 34, औरंगाबाद में 78, बाँका में 23, बेगूसराय में 97, भागलपुर में 78, भोजपुर में 61, बक्सर में 29, दरभंगा में 36, पूर्वी चंपारण में 90, गया में 58, गोपालगंज में 49, जमूई में 23, जहानाबाद में 46, कैमूर में 38 संक्रमित मिले हैं. 

सीट बंटवारे से नाराज जीतन राम मांझी की हम ने छोड़ा तेजस्वी के महागठबंधन का साथ

वहीं राज्य के खगड़िया में 24, किशनगंज में 38, लखीसराय में 47, मधेपुरा में 58, मुंगेर में 44, नालंदा में 65, नवादा में 35, पूर्णिया में 77, रोहतास में 49, सहरसा में 67, समस्तीपुर में 52, सारण में 99, शेखपुरा में 21, शिवहर में 8,सीतामढ़ी में 58, सीवान में 43, सुपौल में 27, वैशाली में 33 और पश्चिमी चंपारण में 41 नए कोविड-19 संक्रमितों की पहचान की गई है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें